सेल्फी लेना हर किसी को बहुत पसंद होता है। आज के समय में हर किसी पर सेल्फी लेने का भूत सवार होता है लोग कहीं भी सेल्फी लेना शुरू कर देते है। लेकिन हर कोई चाहता है कि उसकी सेल्फी सबसे अच्छी आए पर हर बर आपकी सेल्फी अच्छी ही आए ये जरूरी नहीं है। अगर आप भी उन लोगों में से है जिन्हें अक्सर अपनी सेल्फी को लेकर यही शिकायत होती है कि मेरी सेल्फी अच्छी नहीं लग रही है। तो आपके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी सेल्फी में चार-चांद लगा सकती है। इन टिप्स में हमने कुछ मेकअप टिप्स को भी शामिल किया है जिनकी मदद से आप अपनी सेल्फी को पहले से भी ज्यादा अच्छा दिखा सकती है। इतना ही नही ये टिप्स बहुत ही आसान भी है।
Image Source: https://thenypost.files.wordpress.com/
1. हल्का मेकअप करें- यदि आप कहीं बाहर है और सेल्फी लेने की सोच रही है तो आप ऐसे में इस बात का ध्यान जरुर रखें की प्राकृतिक लाइट में हमारी सेल्फी में अपने आप ही एक ग्लो दिखने लगता है। तो अच्छा होगा कि आप जितना हो सके अपना मेकअप हल्का ही रखें। ऐसे अवसर पर आप अपनी आंखों मे काजल लगा कर भी अपनी सेल्फी को अच्छा दिखा सकती है। इतना ही नही आप हल्का सा फाउंडेशन, ट्रान्सलेट पाउडर व ब्लशर का भी प्रयोग कर sसकती है।
Image Source: https://sites.psu.edu/
2. बीबी क्रीम लगाएं- आजकल बीबी क्रीम बहुत पसंद की जा रही है। इस क्रीम की मदद से आप अपने चेहरे को एक डेलिकेट लुक दे सकती है। इस क्रीम से आप बहुत कम मेकअप कर के भी अपने चेहरे पर चमक ला सकती हैं, साथ ही अपनी त्वचा को स्मूथ भी दिखा सकती है। वैस आजकल मार्किट में कई प्राकर की बीबी क्रीम मिल जाती है। पर हमेशा ही बीबी क्रीम लेते समय इस बात का ध्यान रखें की वो अच्छी कंपनी का ही हो ।
Image Source: https://shilpaahuja.com/
3. आंखो का करें मेकअप- सेल्फी में लेते समय अक्सर ही आपकी आंखे काफी हाईलाइट होती है। तो ऐसे में उन्हें खूबसूरत तो दिखाना बनता ही है। ऐसे में आप अपनी आखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आईब्रो पेंसिल का प्रयोग कर सकती है। लेकिन आईब्रो पेंसिल का प्रयोग करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि वो ज्यादा डार्क शेड की ना हो।
Image Source:https://i.ytimg.com
4. लिपस्टिक का शेड रखें कम- अक्सर लड़कियां सेल्फी लेते समय काफी गहरे रंग की लिपस्टिक का प्रयोग करती है जीसके कारण भी उनकी सेल्फी अच्छी नही आती है। तो अच्छा होगा की आप सेल्फी लेते समय किसी हल्के रंग का ही प्रयोग करें जैसे की हल्का गुलाबी या जो भी रंग आपको पसंद है। इससे सेल्फी लेते समय आपके लिप्स काफी अच्छे लगेंगे ।
Image Source:https://style350.com/
5. मुस्कान पर दें ध्यान- अगर आप चेहरे पर एक मुस्कुराहट रखते हुए सेल्फी लेंगी तो वो बहुत अच्छीही आएगी पर स्माइल करते समय इस बात का भी ध्यान रखें की आपकी ये मुस्कुराहट नेचुरल ही लगे कई बार लोग एक फेक स्माइल बना लेते है जिसके कारण उनकी सेल्फी अच्छी नही आती है।
Image Source:https://theladylovescouture.com/
6. अवसर का रखें ध्यान- सेल्फी लेते समय इस बात का भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि आप सेल्फी किस मौके के लिए ले रही है। इतना ही नहीं आप कहां है इस बात का भी ध्यान रखे। मान लिजीए की आप कॉलेज या फिर किसी पार्क में है तो ऐसे मे आप जितना हो सके हल्का ही मेकअप रखें तो अच्छा होगा क्योंकि इससे आपकी सेल्फी अच्छी लगेगी। इतना ही नहीं अगर दोस्तों के साथ मिलकर सेल्फी ले रही है तो भी लाइट का ध्यान रखें क्योंकि अगर आप कम लाइट में सेल्फी लेंगी तो वो कभी भी अच्छी नहीं आएगी।