अगर आप रात दिन मेहनत करके पैसे जमा करने की सोचती हैं, लेकिन इसके बावजूद आपका पर्स खाली रहता है और उसमें ज्यादा समय तक पैसे नहीं टिक पाते हैं, तो ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हें अपने पर्स में रखकर आप आसानी से लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः बिना पैसे खर्च किए इस तरह करें दोस्तों के साथ इंजॉय
1 लक्ष्मी की एक फोटो
मां लक्ष्मी की एक फोटो पर्स में जरूर रखें। ऐसा करने से आपके पर्स में पैसे टिकें रहेंगे। इसके साथ ही यह ध्यान रखें कि तस्वीर में लक्ष्मी मां बैठी हुईं हो और इस तस्वीर को पर्स में ऐसी जगह रखें जहां से वह गिरे नहीं।
Image Source:
2 पीपल के पत्ते
हिंदु धर्म के अनुसार पीपल एक पूजनीय पेड़ होता है। इसलिए आप गंगा जल से धोकर इस पीपल के पत्ते में श्री लिखकर इसे अपने पर्स में रख लें। इस पत्ते को कुछ दिनों में बदलते रहें, आपको जरूर लाभ मिलेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः लड़के वालों को फोटो देने से पहले कराएं ऐसे फोटोशूट
3 चावल के दाने
एक पुडिया में चावल के 21 दानें रख लें, इससे आपका पैसा कम से कम खर्च होगा। लक्ष्मी जी को चढ़ाए हुए चावलों को भी आप अपने पर्स में रख सकती हैं।
Image Source:
4 बड़े-बुजुर्गों से मिले पैसे को पर्स में रखें
अगर आपको अपने माता-पिता या किसी बुजुर्ग ने पैसे दिए हैं, तो आप उन पैसों को पर्स में रख लें और इन पैसों को कभी खर्च ना करें। इससे धन आपके पास रूका रहेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः लड़की हो या लड़का, भूलकर भी शेयर ना करें ये बातें
5 चांदी का सिक्का
अगर आपके पास चांदी का सिक्का है तो आप उसे पर्स में रखें। इस सिक्के को कुछ देर लक्ष्मी मां के चरणों में रखें और उसके बाद ही इसे पर्स में डालें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः दोगुनी तरक्की के लिए घर में लगाएं यह चमत्कारी पौधे