गर्मियों की छुट्टियां होते ही बच्चे कुछ ना कुछ करने का मन बनाते हैं। अगर आपके बच्चे का मन स्वीमिंग क्लास ज्वाइन करने का हो, तो ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है। हम आपको ऐसा इसलिए कह रहें हैं क्योंकि इससे आप अपने बच्चे को सुरक्षित रख सकती है। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने बच्चों को स्वीमिंग के दौरान सर्तक रख सकती हैं, ताकि आपके बच्चों को किसी इस दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो पाए।
image source:
यह भी पढ़ेः इंट्रोवर्ट बच्चों के मन की गहराईयों को पहचानें
1 बच्चों को तैरना सीखाएं
अगर आपके बच्चे स्वीमिंग करना नहीं जानते हैं, तो आप सबसे पहले उन्हें किसी अच्छे गाइड के पास लेकर जाएं, जो कि उन्हें स्वीमिंग सीखा पाए। अगर पूल के पास गाइड ना हो, तो उन्हें स्वीमिंग पूल में ना उतरने दें।
image source:
2 सिर के बल डाइविंग ना करें
आपका बच्चा स्वीमिंग कर रहा है तो इस बात का ख्याल रखें कि आपका बच्चा सिर के बल डाइविंग ना करें। ऐसा करने से वह जख्मी हो सकता है। बच्चों को आप पैरों के बल स्वीमिंग करना सिखाएं।
image source:
यह भी पढ़ेः बच्चों के साथ सफर करते समय इन 6 टिप्स का रखें ख्याल
3 आंधी या तूफान में स्वीमिंग ना करने दें
बच्चों को बताएं कि आंधी और तूफान में स्वीमिंग करना उनके लिए खतरनाक हो सकता है। अगर आपको ऐसा लगे कि तेज आंधी आ रहीं हैं, तो बच्चे को पूल से बाहर निकाल लें।
image source:
4 अकेले स्वीमिंग करने ना दें
आप अपने बच्चे को अकेले स्वीमिंग ना करने दें। अगर वह अकेले स्वीमिंग करता हैं, तो ऐसे में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 6 आसान और असरदार तरीकों से पाएं हिप्स के अनचाहे फैट से छुटकारा
5 कान, आंख और सिर को जरूर कवर करें
बच्चों को स्वीमिंग पूल पर जाने से पहले चैक कर लें कि उन्होंने अपने आंख, सिर और कान को अच्छी तरह से कवर किया भी है या नहीं। ताकि उन्हें किसी भी तरह का कोई संक्रमण ना हो पाएं।
image source:
यह भी पढ़ेः स्वीमिंग के दौरान त्वचा व बालों की देखभाल