स्मार्ट फोन खरीदने से पहले रखें इन खास बातों का ध्यान-Things to Keep in Mind Before Buying Smartphone

-

आज के समय में मोबाइल के बिना हर किसी की जिंदगी अधुरी बन चुकी है जिससे बिना कोई भी एक पल अकेले रहना नही चाहता। लोगो के पास तरह तरह के मोबाइल उनकी पसंद के अनुसार देखे जा सकते है। कुछ लोगों को तो इसकी पूर्ण जानकारी ना होने के बाद भी ऐसे मोबाइल खरीद लेते है जो आगे चलकर उनके लिये पैसा बर्बादी के अलावा कुछ हाथ नही होता। क्या आप भी साल 2019 का पहला स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं? तो हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी से अवगत कराने जा रहे है जिससे जानने के बाद आप अपने स्मार्टफोन को अपनी पसंद का स्मार्टफोन बना सकते हैं। तो जाने मोबाइल खरीदने से पहले कुछ खास बातें..

स्मार्ट फोन

डिस्प्ले

डिस्प्ले

 

स्मार्टफोन को खरीदते समय यूजर्स को स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर बड़ा ध्यान देना चाहिये। क्योकि फोन में कलर पिक्चर की रियलिटी के लिये सबसे जरूरी है कि आपके फोन का डिसप्ले एचडी का होना चाहिये। इसके साथ कलर एक्सपीरियंस और रियल व्यू के लिए आपके फोन का रेजोल्यूशन 1920X1080 पिक्सल का होना काफी जरूरी होता है क्योंकि कुछ स्मार्टफोन की स्क्रीन देखे तो वो साइज से कम होती है। इसलिये डिसप्ले की जांच पहले कर लेना चाहिये।

एस्पेक्ट रेशियो

एस्पेक्ट रेशियो

अगर आप अपने स्मार्ट फोन में अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस चाहते है तो इसके लिये आप एस्पेक्ट रेशियो 18:9 वाले स्मार्टफोन्स को खरीदिए। यह आपके स्क्रीन को ज्यादा रियल बनाता है. पिक्चर में ज्यादा डेप्थ मिलता है। यदि आप बड़े स्क्रीन वाला मोबाइल पसंद करते हैं तो 5.8 इंच से ज्यादा का डिस्प्ले आपके लिए सही रहेगा।

बैटरी

बैटरी

यदि आपके स्मार्टफोन में हाई फीचर्स दिए जा रहे है, तो स्मार्टफोन यूज़र के लिए बैटरी लाइफ सबसे अहम प्रॉपर्टी है। सबसे पहले फोन की बैटरी को जरूर चेक करें। स्मार्टफोन की बैटरी 3,000 से 4000 एमएएच से उपर की होनी चाहिए। इससे कम की बैटरी में आपका स्मार्टफोन कम बैटरी बैकअप देगा और आप अपने स्मार्टफोन का मजा नहीं उठा पाएंगे।

कैमरा

कैमरा

स्मार्टफोन में बैजल लेस डिस्प्ले के बाद ड्यूल कैमरा का अच्छा होना भी बढ़ती मांगों में से एक है। अगर आपका कैमरा पावरफुल है सिंगल रियर कैमरा भी उसके लिये ठीक है काफी है, और अगर फोन में ड्यूल कैमरा मिल जाये तो फिर सोने में सुहागा सा ही प्रतीत होता है। इससे फोटो की क्वालिटी कई गुना बढ़ जाती है। बैसे आज के समय में स्मार्टफोन कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा दोनों देने लगी हैं।

स्टोरेज

स्टोरेज

कई स्मार्टफोन्स में माइक्रो एसडी कार्ड नहीं होता है। ऐसे में 32 जीबी या उससे ज्यादा का स्टोरेज फोन सही रहेगा। इससे आपको बार-बार लो स्टोरेज का नोटिफिकेशन देखने को नहीं मिलेगा।

रैम

रैम

रैम फोन के लिए सबसे जरूरी फीचर माना जाता है। इसकी मदद से आपका फोन तेजी से काम करता है। आपके स्मार्टफोन में जितनी ज्यादा रैम होगी वह उतना ही तेजी से काम करने के साथ हैंग भी कम होगा।  साथ ही रैम के कारण आप स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग काम कर पाय़ेगा। इन दिनों मार्केट में 2 जीबी रैम से लेकर 8 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन आये हुये हैं जिन्हें आप देखकर मनपसंद स्मार्टफोन पा सकते है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

आज के समय में एंड्रौयड ओरियो 8 सबसे लेटेस्ट औपरेटिंग सिस्टम है। ऐसे में अगर आपके फोन में ये ओएस नहीं है, तो इस बात का ख्याल रखें कि आपके फोन में कम से कम एंड्रौयड नौगट का औपरेटिंग सिस्टम हो।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments