शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा हो जिसे घूमना पसंद ना हो, लेकिन विशेष तौर पर लड़कियों को अकेले यात्रा करते समय कई सावधानियों की आवश्यकता पड़ती है। यात्रा के दौरान आपकी एक गलती भी आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती हैं, तो आज आप जानें कि यात्रा के दौरान आप को किन-किन सावधानियों और प्लानिंग की जरूरत हो सकती है, जिससे आपकी हर यात्रा आपके लिए एक सुखद और यादगार यात्रा बन जाए।
image source:
यह भी पढ़ें- कहीं घुमने का बना रहें हैं प्लान, तो देश के ये टूरिस्ट प्लेस हैं आपके लिए बेस्ट ऑपशन
1. आप अकेले किसी भी निजी गाड़ी में यात्रा करने से बचें, क्योंकि रास्ते में यदि गाड़ी खराब हो गई, तो ऐसे में आपको परेशानी हो सकती है। अगर आप अपने ही वाहन से कहीं लंबे टूर में जाना चाहती है, तो आप दिन में सफर करें। जिससे आप रात होने तक अपनी मंजिल तक पहुंच जाएं।
image source:
2. अगर आप अकेली यात्रा कर रही हैं, तो अपने साथ कम से कम सामान लेकर चलें। एक भारी सूटकेस की बजाए दो हल्के बैग आपको ज्यादा आराम देते है। आपने साथ उतना ही सामान रखें जिसे आप खुद उठा सकें।
3. अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए पहले से ही अपने सूटकेस, बैग आदि के ताले ठीक करा लें। रेल में यात्रा करते समय अपने पास सेफ्टी चेन रखना ना भूलें और इस चेन के द्वारा अपने सामान को अच्छे से लॉक करके सुरक्षित कर दें।
image source:
यह भी पढ़ें- अकेली महिला टूरिस्ट को सुरक्षित रखते ये 8 शहर…
4. यात्रा करते समय ये ध्यान रखें कि अपने साथ टॉर्च जरूर हो।
5. अपने साथ अधिक नगद राशि या कीमती सामान लेकर ना चलें। इसके अलावा अपने पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड रखें।
6 ज्यादा देर रात तक बाहर ना घूमें, ऐसा इसलिए क्योंकि आपको नई जगह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, इस कारण नए स्थान पर आप सावधान रहें।
image source:
यह भी पढ़ें- इन खूबसूरत स्थानों पर गर्मियों की छुट्टियों को करें इंजॉय
7. किसी नई जगहों पर अनजान पुरुष या महिला से अनावश्यक बातचीत ना करें और ना ही किसी को अपना मोबाइल नंबर या पता दें।
8. यदि आपका कोई परिचित या मित्र उस स्थान पर रहता है, तो उनके घर का पता या मोबाइल नंबर जरूर नोट करके ले जाएं। ज्यादा जरुरी होने पर उनसे मदद जरूर लें।
9. यदि आप अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रही हैं तो जरुरी दवाएं, खाने- पीने का कुछ सामान, फर्स्ट ऐड की सामग्री अपने साथ जरूर रखें।
10. यात्रा के वक्त अपने बच्चों को इधर-उधर ना छोड़े और बस या ट्रेन से उन्हें उतरने ना दें।
11. आपके बच्चे यदि छोटे हैं तो उनकी जेब में नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर लिख कर दें, ऐसा इसलिए क्योंकि आपसे बिछड़ने पर आपके बच्चे को आसानी से मदद मिल सके।
12. किसी से लिफ्ट ना लें और जरूरत पड़ने पर टैक्सी का इस्तेमाल ही करें या पब्लिक साधन जैसे मेट्रो, बस का इस्तेमाल करें।
image source:
यह भी पढ़ें- सर्दियों के दिनों में करें जयपूर की सैर