सभी लड़कियों का सपना होता है कि वह सुंदर और खूबसूरत दिखे। इसके लिए वह महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जोकि स्किन को नुकसान पहुँचाती हैं लेकिन आज हम आपको कुछ घरलू तरीकों के बारे में बताने जा रहें हैं जो हमारे स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते है। आपको बता दें कि शहद और नींबू से बने इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हल हो जाएँगी इस पैक को बनाना काफी आसान हैं पर इसे इस्तेमाल करते वक्त कुछ चीजों का ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे करें तैयार और इसका सही इस्तेमाल ।
यह भी पढ़ें – कलौंजी हमारी त्वचा और बालों की समस्याओं को करती हैं दूर
ऐसे करें तैयार और इस्तेमाल :
सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें, फिर उसे साफ़ कपड़े से पोछ लें। इस पैक को तैयार करने के लिए 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का ले और अच्छे से साथ में मिला लें। अब इस फेस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और उसे 5 मिनट तक रखे । उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। इस पैक का इस्तेमाल हप्ते में दो बार करें।
Image Source:
क्या हैं इसके फायदे :
आपको बता दें नींबू में स्किन लाइटनिंग और ब्लीचिंग प्रोपर्टीज़ होती है। शहद में मॉइश्चराइजिंग की प्रोपर्टीज़ मौजूद होती है। ये दोनों ही आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं। इससे आपके चेहरे के दाग- धब्बे हट जातें है और यह आपके चेहरे को क्लिन और मॉइश्चराइज़ युक्त बना देता है।
Image Source:
यह भी पढ़ें – पौष्टिक आहार खाएं और अपनी त्वचा में निखार पाएं
इसके इस्तेमाल के बाद क्या करें :
शहद और नींबू से बने पेस्ट का इस्तेमाल रात में करें। इसे हटाने के बाद कोई भी अच्छा मॉइश्चराइज़ अपने चेहरे पर लगाना न भूलें। इसके आधे घंटे के बाद आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकतीं हैं। अगर आपको ड्राई स्किन से काफी ज्यादा परेशानी है तो इसके इस्तेमाल से बचें।
Image Source:
इसके इस्तेमाल के बाद क्या ना करें :-
शहद और नींबू से बने पेस्ट का इस्तेमाल करने के बाद आप धूप में ना निकले । यदि आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो आप इसका इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे आपके चेहरे पर एलर्जी और रैशेज भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें – गाजर के प्रयोग से बनाएं चेहरे को सुंदर, गोरा और बेदाग