बालों में हेयर कलर करना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन अगर आप हेयर कलर करने जा रहीं हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से हेयर कलर करते समय अपने बालों का ख्याल रख सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः हेयर कलर से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह आसान तरीके
बालों में कलर करते समय आपको ध्यान में रखनी चाहिए यह बातें
image source:
1. अगर आपको भी ऐसा लगता है कि एक बार कलर करने के बाद आपके बाल हमेशा के लिए उसी रंग में ढल जाएंगे तो हम आपको बता दें कि आप बिल्कुल गलत हैं। जितनी बार आप अपने बालों को धोएंगी, आपका हेयर कलर उतना ही हल्का होता रहेगा।
image source:
2. कलर करने के बाद आप अपने बालों को वॉश करने के लिए ठंड़े पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे कलर जल्दी लाइट नहीं होता है।
image source:
यह भी पढ़ेः रखें हेयर कलर को लंबे वक्त तक बरकरार
3. कलर कराने के बाद आप जब अपने बालों को धोएं तो ऐसे में किसी हल्के रंग के तौलिए से अपने बालों को ना पौछे, ऐसा इसलिए क्योंकि हल्के रंग के तौलिए में बालों में इस्तेमाल किया हुआ रंग भी लग सकता है।
image source:
4. हेयर कलर के बाद बालों में रूसी और दो मुंहे बालों का होना आम है। इसलिए इस बात के बारे में आपको पता होना चाहिए।
image source:
यह भी पढ़ेः हेयर कलर करने से पहले जान लें ये कुछ खास बातें
5. हेयर कलर करने से पहले आप अपने हाथों में दस्ताने पहन लें। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना दस्ताने के हाथों में कलर लग जाता है, जो कि आसानी से नहीं हटता है।
image source:
6. इतना ही नहीं, हेयर कलर करवाते समय आप अपने माथे और कान के आस पास की त्वचा में वेसलीन या बाम लगा लें। इससे आपकी त्वचा में कलर नहीं लगेगा।
image source:
यह भी पढ़ेः कैसे चुने अपने बालों के लिए एक सही हेयर कलर