महिलाएं जब भी कोई नया मेकअप प्रोडक्ट खरीदती हैं तो उसे अपनी स्किन पर यूज करने से पहले पैच टेस्ट कर लेती हैं। ऐसा वह इसलिए करती हैं क्योंकि उनकी स्किन पर कोई एलर्जी या जलन जैसी परेशानी ना हो, ठीक उसी तरह आप डियोड्रेंट को भी खरीदते समय इसे अच्छी तरह से जांच-परख कर ही लें, ताकि आपकी स्किन को किसी तरह समस्या ना हो। इसके अलावा डियोड्रेंट के इस्तेमाल से कई बार रैशेज की परेशानी भी हो जाती हैं, तो आइए जानते हैं डियोड्रेंट से जुड़ी कुछ ऐसी बेसिक बातों के बारे में जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ब्लीच के बाद होती हो जलन तो अपनाएं ये उपाय
1. सेंसिटिव स्किन पर डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना –
कई बार डियोड्रेंट के इस्तेमाल से स्किन में एलर्जी, जलन, रैशेज जैसी परेशानी होने लगती हैं, ऐसा अगर आपके साथ भी हो रहा हो तो आप उस डियोड्रेंट का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। ध्यान रहें कि सेंसिटिव स्किन वाली लड़कियों को वैक्सिंग और शेविंग करते समय डियोड्रेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही यदि आपके अंडरआर्म में किसी तरह की जलने या कटने की परेशानी हो तो तब भी आप डियोड्रेंट का इस्तेमाल ना करें।
Image Source:
2. बिना नहाए डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना –
अगर आपको लगता हैं कि आप डियोड्रेंट के इस्तेमाल से खुद को क्लीन या अपनी बॉडी से आने वाली बदबू को दूर कर सकती हैं तो आपका ऐसा सोचना गलत हैं। आपको बता दें भले डियोड्रेंट आपकी बॉडी से बैक्टीरिया खत्म करके बदबू को दूर करता हो, लेकिन ये तभी काम करेगा जब आप अपने बॉडी को क्लीन रखेंगी, इसलिए आप हमेशा नहाने के बाद ही डियोड्रेंट का इस्तेमाल करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – फेसवॉश के दौरान न करें यह छोटी-छोटी गलतियां
3. कपड़ों पर स्प्रे करना –
अक्सर जब हम ब्लू और ब्लैक कलर के कपड़े पहनती हैं और उस पर डियोड्रेंट का इस्तेमाल करती हैं तो डियो के सफेद दाग इनमें साफ नजर आते हैं, जो कि दिखने में अच्छे नहीं लगते। ऐसे में गलती आपकी हैं ना कि डियो की, इसलिए हमेशा डियोड्रेंट का इस्तेमाल अंडरआर्म पर करें ना कि कपड़ों पर। इसके अलावा यदि आप डियोड्रेंट के दागों से बचना चाहती हैं तो नाइलोन के कपड़े या स्पंज रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
4. सही प्रोडक्ट ना चुनना –
हमेशा अपनी स्किन के अनुसार ही डियोड्रेंट का इस्तेमाल करें। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव हैं तो माइल्ड फ्रेग्नेंस वाला प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकती हैं, वहीं अगर आपकी अंडरआर्म काफी ड्राई रहते हैं तो आप मॉइश्चराइजर बेस्ड डियो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इन घरेलू उपायों से पाएं कमाल का निखार