महिलायें सोने के आभूषणों को बहुत पसंद करती हैं। इसके अलावा बहुत से पुरुष भी सोने के गहने खरीदते हैं। ये लोग इन्वेस्टमेन्ट करने के विचार से ऐसा करते हैं। इसी प्रकार से कुछ लोगों का शोक सोने के गहने खरीदकर पहनना होता है। ऐसे लोग भी अपने लिए सोने के आभूषण खरीदते हैं। इस प्रकार से किसी के लिए फैशन तथा किसी के लिए इन्वेस्टमेन्ट का कार्य सोना करता है लेकिन यदि आप सोने को खरीदारी के समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखेंगी तब आप ठगी का शिकार होने से बच जाती हैं। आइये जानते हैं आपको ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए कुछ ख़ास टिप्स के बारे में।
यह भी पढ़ें – सोने के अलावा इन, 6 ज्वैरली से दिखें आकर्षित
1 – सोने के किसी भी गहने को खरीदने से पहले उसकी रीसेल वैल्यू का पता लगाएं। कई बार महिलायें किसी भी गहने की सुंदरता को देख कर ही उसको खरीद लेती हैं पर उसकी रीसेल वैल्यू कम होती है। ऐसा कोई गहना न खरीदे जिसकी रीसेल वैल्यू कम हो।
Image source:
2 – यदि आप सोने का सिक्का अथवा को गहना खरीद रही हैं। तब आप उसकी शुद्धता का पता भी करें। आपकोक बता दें की 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। यह भी आपको बता दें की गहने ज्यादातर 22 तथा 18 कैरेट सोने के ही बने होते हैं। अतः कुछ भी खरीदने से पहले आप उसकी शुद्धता की और ध्यान जरूर दें
यह भी पढ़ें – भारत के हर राज्य में पहने जाते हैं अलग-अलग तरह के चूड़े
3 – जब भी आप सोने की कोई चीज खरीदे तो उसके हॉलमार्क को जरूर चैक करें। ऐसा हो सकता है की हॉलमार्क वाला सोना आपको कुछ महंगा मिले क्युकी उसमें हॉलमार्क के परिक्षण की वैल्यू को भी जोड़ा जाता है। कई बाद अलग आग दुकानों पर हॉलमार्क के सोने की वैल्यू भी अलग होती है इसलिए कई दुकानों पर जाकर आप रेट चैक कर लीजिये।
Image source:
4 – सोएं के गहने में उसकी बनबाई की कीमत अलग से लगाईं जाती हैं। अतः आप अलग अलग दुकानों पर जाकर मेकिंग रेट को पता कर लें ताकी यदि आप अपना सोना कभी बेचे तो आपको अधिक हानि न उठाने पड़ें। इस प्रकार से यदि आप सोने को खरीदारी करेंगी तो आप हमेशा लाभ में रहेंगी।