गर्मियों के मौसम में जिस तरह हमें ठंड़ी चीजों का सेवन करना पसंद है, उसी तरह हमारी त्वचा को भी इस मौसम में ठंडक की जरूरत होती है। हम आपको बता दें कि गर्मियों के मौसम में आप त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अपने चेहरे पर फेस आइससिंग कर सकती हैं। इससे आपको ताजगी महसूस होगी और आप आसानी से रिलेक्स कर पाएंगी। आइस क्यूब का इस्तेमाल करने से हमारे चेहरे को काफी फायदा होता है। आइए आपको बताते हैं कि इस थेरेपी से आपको किस तरह के फायदे होते हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः मोटापा घटाने से लेकर दर्द तक में फायदेमंद है आइस क्यूब
1 ब्लड सर्कुलेशन सही रखता है
चेहरे पर बर्फ लगाने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है। इससे चेहरे में ग्लो भी आता है और इससे ताजगी भी रहती है।
image source:
2. डार्क सर्कल्स हटाएं
आइस क्यूब्स का इस्तेमाल अपनी आंखों में करके आप काले घेरों से छुटकारा पा सकती हैं। यही कारण है कि यह डार्क सर्कल्स से आसानी से राहत दिला देता है।
image source:
यह भी पढ़ेः आइस क्यूब से बढ़ाएं ब्यूटी और ग्लो इन 7 तरीकों से
3. पिपंल्स को करें दूर
अगर आपकी त्वचा में आइसक्यूब हो जाएं, तो ऐसे में आप नीम और पुदीने की पत्तियों को एक साथ उबाल लें और फिर इसके पानी को आइस ट्रे में जमाने के लिए फ्रिज में रख लें। इससे मुंहासों की समस्या दूर हो जाती है।
image source:
यह भी पढ़ेः आपकी इन 5 आदतों से भी होते हैं आंखों के नीचे काले घेरे
4. देर तक चेहरे पर मेकअप टिका रहता है
बर्फ का इस्तेमाल चेहरे पर करने से मेकअप काफी देर तक टिका रहता है। अगर आप भी किसी पार्टी में जा रहीं हैं तो ऐसे में पहले अपने चेहरे पर बर्फ लगा लें।
image source:
5. त्वचा के लिए असरदार
अक्सर आपने देखा होगा कि वैक्सिंग करने के बाद हमारी त्वचा में दाने या त्वचा लाल हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए भी आप वैक्सिंग के बाद अपनी त्वचा में आइसक्यूब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 13 आईलाइनर ट्रिक्स से आंखों को बनाएं सुंदर