अगर हमारा रंग सांवला है और कभी हमारे आस-पास कोई गोरा इंसान दिखाई देता है तो ऐसे में हम काफी जलन महसूस करने लगते हैं। इस कारण हमारा आत्मविश्वास भी कम हो जाता है। कभी कभार तो हम ऐसा सोचने लगते हैं कि क्या त्वचा के रंग को बदलने के लिए कुछ किया जा सकता है? हम आपको एक बात स्पष्ट कर दें कि हम किसी सिलेब्रिटी की तरह तो गोरे नहीं हो सकते, लेकिन आप कोशिश जरूर कर सकती हैं कि आपकी त्वचा का रंग निखर जाए।
आजकल मार्किsट में कई तरह के कॉस्मेटिक पाए जाते हैं, जो ऐसा दावा करते हैं कि वह आपके रंग को कुछ दिनों में ही साफ कर देंगे लेकिन ऐसा कुछ होने से ज्यादा उनका नकारात्मक प्रभाव पड़ने लग जाता है। ऐसे में अगर आप कुछ ही दिनों में अपनी त्वचा को साफ करना चाहती हैं तो आज ही अपने किचन में रखें इन उत्पादों को खोज लें। यह गोरा दिखने का सबसे कारगर और सस्ता उपाय है।
Image Source: cloudfront
फेयरनेस पैक बनाने की सामग्री
- एक चम्मच हल्दी
- दो चम्मच टमाटर का रस
- दो चम्मच नींबू का रस
Image Source: hfmagazineonline
प्राचीन समय में इस्तेमाल किए गए इन पदार्थों का इस्तेमाल रंग को गोरा करने के लिए किया जाता था। ऐसा माना जाता है कि हल्दी त्वचा के रंग को काफी हल्का बना देती है। इसके साथ ही हल्दी ड्राई स्किन और पिगमेंटेशन को भी काफी कम करती है, जिससे रंग आसानी से निखर जाता है।
Image Source: besthealthandbeautytips
दूसरी तरफ टमाटर का रस त्वचा में चमक लाता है और कुछ दिन टमाटर के रस को इस्तेमाल करने से त्वचा कोमल भी हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि टमाटर का रस स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
Image Source: allremedies
वहीं नींबू के रस में ऐसे गुण होते हैं जो चेहरे पर लगाए जाने पर ब्लीचिंग की तरह काम करते हैं। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा की रंगत और बढ़ जाती है।
Image Source: starsskincare
बनाने की विधि
नींबू के रस, टमाटर और हल्दी को बराबर मात्रा में एक कटोरे में मिलाकर मिक्स कर लें। इस पेस्ट के अच्छे से मिक्स हो जाने पर अपनी त्वचा पर लगाएं और पंद्रह मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस पैक को एक सप्ताह में कम से कम दो बार अवश्य इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा दमकती हुई नजर आएगी।