छठ पर्व की महिमा एवं जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें

-

हमारे देश भारत में कई पर्व बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। साल के हर महीने में कोई ना कोई पर्व या व्रत होता ही हैं जिसका भौगोलिक और सांस्कृतिक दोनों रूपों में महत्व होता हैं। दिवाली के छः दिनों के बाद कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व मनाया जाता हैं। यह पर्व भगवान सूर्य को समर्पित हैं। एक समय ऐसा था जब छठ पूजा केवल बिहार में ही मनाई जाती थी लेकिन आज यह बिहार के साथ – साथ पूर्वी उत्तर – प्रदेश, झारखंड और नेपाल के तराई क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाई जाती हैं।

यह भी पढ़ें – बिंदी लगाने से स्वास्थ्य पर होते हैं ये 10 फायदे

बिहार की शादीशुदा बेटियाँ देश में जहां कहीं भी रहती हैं, वह इस पर्व को वहीं पर मनाने लगती हैं। इस तरह यह पर्व पटना के गंगा घाट से लेकर दिल्ली के यमुना घाट तक मनाया जाने लगा हैं। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व नियम धर्म का पालन कर मनाया जाता हैं। इसमें हठ योग की तरह शरीर और मन को साधना पड़ता हैं।

यह परंपरा मध्यकाल से ज्यादा प्रचलन में आई हैं। चूँकि सूर्य पूरे विश्व के लिए शक्ति और ऊर्जा का स्रोत हैं इसलिए उनकी पूजा के पीछे एक वैज्ञानिक आधार हैं। माना जाता हैं कि छठ माता सूर्य देव की बहन हैं और उन्हें खुश करने के लिए सूर्य देव की आराधना की जाती हैं। इसके लिए सुबह के समय पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को जल चढ़ाते हैं और इससे एक दिन पहले संध्या समय में अस्ताचल गामी (डूबते) सूर्य को जल अर्पित करते हैं।

Know about the glory and things associated with Chhath festival 1image source:

यह भी पढ़ें – गुलाब जामुन बनाने का तरीका

इस पर्व से चलन से जुड़ी अलग – अलग मान्यताएँ:

• बिहार के मुंगेर क्षेत्र में माता सीता ने वनवास के दौरान आने वाले संकटों की शंकाओं को दूर करने के लिए इस त्योहार को गंगा घाट पर मनाया था।

Know about the glory and things associated with Chhath festivalimage source:

• वनवास के उपरांत भगवान राम और सीता ने अयोध्या लौटने पर अपने कुल देवता सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए षष्ठी तिथि का व्रत रखा था और सरयू नदी में डूबते सूर्य को एवं सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को फल, मिठाई के साथ अर्घ्य दिया था। इसके बाद राजभार संभाला था। इसके बाद आम जन भी सूर्य षष्ठी का पर्व मनाने लगे।

Know about the glory and things associated with Chhath festivalimage source:

यह भी पढ़ें – छठ पूजा में बनाएं कुरकुरे टेस्टी ठेकुआ

• अंग राज कर्ण पांडवों की माता कुंती और सूर्य देव की संतान थे। वह नियम पूर्वक पानी में खड़े होकर अपने आराध्य देव सूर्य की आराधना करते थे और जरूरतमंदों को दान भी देते थे। माना जाता हैं कि कार्तिक शुक्ल षष्ठी और सप्तमी के दिन कर्ण सूर्य देव की विशेष पूजा किया करता था।

Know about the glory and things associated with Chhath festivalimage source:

• पुत्र प्राप्ति की इच्छा से महारानी कुंती ने सरस्वती नदी में सूर्य देव की पूजा की थी। इससे कुंती पुत्रवती हुई। कहते हैं कि इस व्रत से संतान सुख प्राप्त होता हैं।

Know about the glory and things associated with Chhath festivalimage source:

यह भी पढ़ें – मसल्स बनाने के लिए झटपट बनाएं प्रोटीन युक्त लड्डू

• इसी प्रकार द्रौपदी ने अपने पतियों के स्वास्थ्य और राजपाट पुनः पाने के लिए सूर्य देव की पूजा की थी। इस तरह सास कुंती और बहू द्रौपदी का इस पर्व को शुरू करने में बड़ा योगदान हैं।

Know about the glory and things associated with Chhath festivalimage source:

• पुराण की एक कथा के अनुसार प्रथम मनु प्रियव्रत और मालिनी की कोई संतान नहीं थी। पुत्रेष्ठि यग करने के बाद एक पुत्र का जन्म हुआ लेकिन वह मृत पैदा हुआ जिसे ब्रह्मा की मानुस पुत्री छठी मैया ने उसे जीवित कर दिया।

Know about the glory and things associated with Chhath festivalimage source:

धर्म, आस्था और विश्वास से ओत – प्रोत यह छठ पर्व पूरी श्रद्धा –

भक्ति से मनाया जाता हैं। घरों, रास्तों एवं घाटों की सफाई की जाती हैं और खूब सजावट की जाती हैं। इसमें खासकर ठेकुआ, केला और गन्ना आदि मुख्य फल प्रसाद होते हैं। लोगों में सहयोग और उदारता देखते ही बनती हैं। गीत गाती महिलाएँ जन सैलाब के साथ अपने घरों से निकलकर जब घाटों की तरफ जाती हैं तो यह दृश्य बड़ा ही भव्य लगता हैं।

Know about the glory and things associated with Chhath festivalimage source:

यह भी पढ़ें – अनानास का हलवा

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments