भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मसालों में हल्दी को प्रमुख माना जाता हैं। यह भारतीय मसालों का एक अहम् हिस्सा हैं। यह व्यंजन के स्वाद को बढ़ाने और इसके रंग को पीला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इतना ही नहीं, इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ा सकती हैं। यह आपको चेहरे में निखार बढ़ाकर आपकी खूबसूरती में चार – चाँद भी लगाती हैं। साथ ही त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाकर उन्हें सुंदर एवं चमकदार भी बनाती हैं। आइए जानते हैं हल्दी के घरेलू नुस्खे और उससे होने वाले फायदे।
Image Source:
यह भी पढ़ें – हल्दी हैं गुणों की खान, मिलते हैं ढेरों स्वास्थ्य लाभ
1. शहद के साथ हल्दी (Turmeric with honey) –
इस मिश्रण को उपयोग कर आप अपनी त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज़ कर दमकती त्वचा पा सकती हैं। आपको बात दें कि शहद मॉइस्चराइज़र का काम करता हैं जबकि हल्दी त्वचा की चमक बढ़ाती हैं।
Image Source:
2. दूध के साथ हल्दी (Turmeric with milk) –
कच्चे दूध में इसे मिलाकर लगाने से आप खिली – खिली त्वचा पा सकती हैं। इसे आप अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। फिर सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बेहतर स्वास्थ्य के लिए हल्दी हैं गुणों की खान
3. नारियल तेल के साथ हल्दी (Turmeric with coconut oil) –
इन दोनों में ही एंटी – फंगल के गुण मौजूद होते हैं। आपको बता दें कि नारियल तेल एक अच्छा मॉइस्चराइज़र हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप नारियल तेल में हल्दी को मिलाएं और अपनी त्वचा पर लगाएं। अब गीले कपड़ों से इसे अच्छी तरह सो साफ करें। इससे आप खूबसूरत त्वचा प्राप्त कर सकती हैं।
Image Source:
4. पानी में मिलाएं हल्दी (Mix turmeric in water) –
यह बेहद ही आसानी से बनने वाला मिश्रण हैं। इसके प्रतिदिन इस्तेमाल से आप अपने अनचाहे बालों के ग्रोथ में कमी ला सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले हल्दी की गांठ ले और उसे एक साफ – सुथरी ऊबड़-खाबड़ सतह पर पानी के साथ रगड़े। अब तैयार हुए मिश्रण को उस जगह लगाएं जहां आप अपने बालों के ग्रोथ को कम करना चाहती हैं। फिर सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। इसके नियमित प्रयोग से आप अनचाहे बालों की समस्या से छुटकरा पा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – निरोग रहने के लिए रोज पिए हल्दी वाला पानी