किसी भी रिश्ते में प्यार और विश्वास का होना बहुत जरूरी है। जब कोई लड़का और लड़की रिलेशनशिप में आते हैं तो वह एक दूसरे की पसंद और नापसंद को अच्छे से जान लेते हैं, पर कभी – कभी कुछ बातें आपके पार्टनर को ठेस भी पहुँचा सकती है, जिससे आपके रिश्ते में दरार पड़ने का खतरा बन सकता है।
इंसान की फितरत ही कुछ ऐसी है कि उससे जो काम जोर-जबरदस्ती से नहीं कराया जाता है, उसी काम को वो प्यार से आसानी से कर देता है। जब कोई लड़की किसी लड़के के प्यार में पड़ती है तो उसकी आदतों में भी परिवर्तन आने लगता हैं। प्यार में पड़ने के बाद लड़कियों के बोलचाल, व्यवहार, पहनावा इत्यादि कुछ आदतों में बदलाव आने लगता है।
हर वक्त अपने पार्टनर के बारे में सोचना, उससे फोन पर बातें करना, साथ मूवी देखना आदि जैसी कई चीजें हैं जो आपके रिलेशनशिप को हमेशा मजबूत बनाएं रखती हैं, लेकिन कभी – कभार किसी कारण वश आपके रिश्ते में दूरियाँ आने लगती हैं और आप परेशान हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में आपको लगता है कि कही आपका पार्टनर आपको धोखा तो नहीं दे रहा तो इस बारे में आपको कैसे मालूम पड़ेगा ? ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपने रिश्ते में आई दूरियों को मिटा सकती हैं और उन्हें सफल बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें – अपने रिश्ते को लंबे समय तक बनाएं रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
1. मोबाइल फोन (Mobile phone) –
अगर आपका पार्टनर अपने फोन को छूने नहीं देता, ज्यादातर फोन के साथ बीजी रहता है, फोन को उठाने से मना करना, आपके साथ रहते हुए ज्यादा समय फोन को देना, बार – बार फोन चेक करना इत्यादि जैसे कई छोटे – छोटे बदलाव देखें जा सकते हैं।
image source:
2. समय में बदलाव (Change in time) –
जब किसी नए रिश्ते की शुरूआत होती है तो पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा समय दिया जाता है। वहीं, समय बीतने के साथ ही आपका साथी आपको समय न देकर बाकि चीजों में समय देने लगे तो ये आपके लिए परेशानी का संकेत हो सकता है। इसी प्रकार ऑफिस में ज्यादा रहना, बिना किसी वजह के बार – बार ट्रैवल करना आदि जैसी बातों से भी आप उन्हें पहचान सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – लव मैरिज से पहले ये सब ख्याल आते है हर लड़की के मन में
3. सोशल लाइफ में बदलाव (Change in social life) –
अगर आपका साथी आपको समय नहीं दे रहा हो, आपके साथ कहीं बाहर घूमने नहीं जाते, आजकल दोनों अपने – अपने कामों में बिजी रहते हैं, लेकिन एक दूसरे के साथ वक्त बिताने के लिए प्रयास किए जाते हैं। अगर इन प्रयासों में कमी आने लगे तो समझें या तो आपके प्रति आपके साथी में बोरियत आ गई है या फिर उन्हें कोई और मिल गया है।
image source:
4. लाइफस्टाइल में बदलाव (Change in life style) –
अचानक अपने कपड़ों पर ज्यादा ध्यान देना, खाने – पीने में बदलाव या फिर खुद को फिट रखना आदि ये बदलाव आपका पार्टनर अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए भी कर सकता है लेकिन अगर ये बदलाव खुद के लिए ना हो या आपके लिए भी ना हो तो ये बात आपके लिए चिंता का विषय हो सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – रिश्ते में खोया हुआ विश्वास पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स