कभी कभी कम बजट होने के कारण घूमने के लिए बाहर जानें में समस्या का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार की परिस्थितियों में घूमने फिरने के शौंकीन लोग अपनी ट्रिप को कैंसिल कर देते हैं इसी के चलते आज हम आपको इस समस्या का समाधान देते हुए कुछ ऐसे स्थानों के बारे में बता रहें हैं जहां आप कम बजट होने पर भी आसानी से ट्रेवलिंग सकती हैं। आइये जानते हैं इन स्थानों के बारे में।
1 – उत्तराखंड
Image source:
उत्तराखंड भारत का बेहद खूबसूरत राज्य है। यह गढ़वाल की औल पहाड़ियों से घिरा है। यहां आने पर आपको प्रकृति के पास आने का सहज फायदा मिलता है। यहां के पहाड़-पर्वत, नदियां तथा प्राकृतिक संसाधन किसी का भी दिल आसानी से जीत लेते हैं। उत्तराखंड में आप कम बजट होने पर भी आसानी से ट्रेवलिंग कर सकते हैं। यहां पर घूमने के बहुत से स्थान मौजूद हैं।
2 – जयपुर
Image source:
जयपुर राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है। इसको पिंक सिटी या गुलाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर आप हवा महल, सेन्ट्रल पार्क, रामबाग प्लेस आदि बहुत से स्थानों पर घूम सकते हैं। इस शहर में घूमने के लिए भी आपको ज्यादा बजट की जरुरत नहीं होती है। ,यहां आप आसानी से ट्रेवलिंग कर सकती हैं।
3 – अमृतसर
Image source:
यह पंजाब का एक खूबसूरत शहर है। इस शहर में आपको इतिहास तथा धर्म का अद्भुद संगम देखने को मिलता है। यहां पर आप जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर सहित बहुत से मंदिर तथा गुरुद्वारों में घूम सकती हैं। कम पैसे में घूमने के लिए यह एक अच्छी जगह है।
4 – धर्मशाला
Image source:
यह एक बेहद खूबसूरत शहर है जो कि हिमाचल प्रदेश में है। प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आपको पेड़ पौधों की बहुत सी प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी तथा घूमने के लिए भी कई स्थान मिलेंगे।
5 – कसौली
Image source:
इस स्थान पर आप अपने परिवार के साथ भी जा सकते हैं। यह काफी खूबसूरत स्थान है। यह प्राकृतिक संपदा से भरपूर स्थान है। यहां पर “मंकी पॉइंट” सबसे ऊंची जगह है तथा यहां एक हनुमान मंदिर भी बना है जो कि देखने लायक है। उसके अलावा यहां घूमने के लिए अन्य भी बहुत से स्थान हैं तो इस बार कम बजट में भी आप ट्रेवलिंग का पूरा आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइयें।