आमतौर पर नमक हम सबके घर में आसानी से मिल ही जाता है, पर इसके घरेलू नुस्खे के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। नमक ऐसी वस्तु है जिसका प्रयोग हम खाने में करते हैं। यह हमारी रसोई में आमतौर पर मौजूद होता है. लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं होता है बल्कि इससे आप घर को और भी कई कार्य कर सकती हैं। आज हम आपको इसी बारे में जानकारी दे रहें हैं।
यह भी पढ़ें – चुटकी भर नमक चमकाता है आपका चेहरा
1 – चमकाएं कपड़ें
Image source:
नमक का कार्य सिर्फ खाना बनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे आप अपने गंदे कपड़ों को भी चमका सकते हैं। यदि आपके कपड़े धोने के बाद भी साफ नहीं हो पा रहें हैं तो आप उनको धोने से पहले नमक के पानी में भिगो कर रख दें। इसके बाद जब आप उन्हें धोएंगी तो आपके कपडे साफ हो जायेंगे तथा उनमें दाग-धब्बे भी नहीं रहेंगे।
2 – चीटियों से दिलाएं राहत
Image source:
घर में अक्सर चीटियां आ ही जाती हैं। ये काफी चीजों को खराब भी कर देती हैं। बहुत से लोग घर की चीटियों से बहुत परेशान रहते हैं। ऐसे में नमक इनका अच्छा उपचार है जिसकी सहायता से आप चीटियों की समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आपको यह करना है कि जिस स्थान पर चीटियां अधिक आती हों वहां नमक का थोड़ा सा पानी डाल दें। ऐसा करने पर चीटियां वहां से भाग जाती हैं।
यह भी पढ़ें – नमक को इस्तेमाल करने के ये 10 तरीके, जरूर आएंगे आपके काम
3 – सेब को फिर से करें फ्रेश
Image source:
सेब यदि 2 दिन तक भी रखा रह जाता है तो उसकी चमक खो जाती है। ऐसे में यदि आप उसको फिर से चमकाना चाहती हैं तो आप उसको नमक के पानी के घोल में डूबा कर निकाल लें। ऐसा करने पर सेब फिर से ताजा दिखाई पड़ने लगता है।
4 – दांत बनाएं मजबूत
Image source:
दांतों के लिए नमक एक प्रकार से अमृत का काम करता है। यह न सिर्फ आपके दांतों को चमकाता है बल्कि उनको मजबूत भी करता है। यदि आप अपने टूथब्रश पर कुछ मात्रा में नमक लेकर उससे ब्रश करेंगी तो आपके दांत न सिर्फ मजबूत होंगे बल्कि चमक भी उठेंगे।
5 – कॉफी मग को चमकाए
Image source:
कॉफी मग को भी आप नमक की सहायता से चमका सकती हैं। जिन कॉफी मग का रंग उतर चुका है यदि आप उनको नमक के पानी से धोती हैं तो उनमें फिर से नई जैसी चमक आ जाती है। इस प्रकार से नमक के घरेलू नुस्खे आपके जीवन में बहुत से कार्यों में सहायक बनता है।