चेहरे की खूबसूरती के साथ – साथ हाथों की खूबसूरती भी जरूरी हैं। इसके लिए महिलाएँ अनेक तरह के नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कभी – कभार वो ऐसे शेड्स का चयन कर लेती हैं जो उनकी स्किन टोन के अनुसार नहीं होता हैं, जिससे उनका लुक खराब नजर आता हैं। आपको बता दें कि परफेक्ट लुक के लिए जैसे हर ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन टोन के हिसाब से चुना जाता हैं, वैसे ही नेल पेंट के साथ भी हैं तो आइए जानते हैं फेयर, मीडियम व डार्क स्किन टोन के लिए कौन – सा नेल पेंट अच्छा लगता हैं जिससे आपको एक खूबसूरत लुक मिल सकें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – आपके नाखूनों को ग्लैमरस लुक देते हैं यह नेल पेंट्स
1. मीडियम स्किन टोन (Medium skin tone) –
ऐसी स्किन टोन वाली महिलाएँ काफी खुश किस्मत होती हैं। आपको बता दें कि इन पर लगभग हर कलर के नेल पेंट अच्छे लगते हैं। इन पर पर्पल, पिंक, सिल्वर, पीच, रेड और ब्राउन काफी अच्छा लगता हैं। आप रेस्ट और गोल्ड कलर्स से बचें।
Image Source:
2. फेयर स्किन टोन (Fair skin tone) –
आप पर पेस्टल शेड्स काफी अच्छे लगेंगे। इसके अलावा आप अगर डार्क शेड्स लगाना चाहती हैं तो आप डार्क ब्लू, डार्क रेड और डार्क पिंक जैसे शेड्स लगा सकती हैं। ब्लैक, ट्रांसपेरेंट और शीयर जैसे नेल पेंट अवॉइड करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बरसात के दिनों में अगर नेल पेंट लगाती हैं, तो बरतें ये सावधानियां
3. व्हीटिश स्किन टोन (Whitish skin tone) –
ऐसी स्किन टोन वाली महिलाएँ लाइट और पस्टेल शेड्स को चुन सकती हैं। आप पर डार्क रेड, पर्पल, सिल्वर, लाइट पिंक, ऑरेंज इत्यादि जैसे कलर्स काफी अच्छे लगेंगे।
Image Source:
4. डार्क स्किन टोन (Dark skin tone) –
ऐसी स्किन टोन पर डीप शेड्स के नेल पेंट काफी अच्छे लगते हैं। आप रेड, पर्पल, डार्क पिंक और ऑरेंज आदि जैसे शेड्स का चुनाव करें। पेस्टल शेड्स अवॉइड करें। इससे आपके हाथ डल दिखेंगे।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ये नेल पेंट आपको देते हैं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक