विवाह के बाद एक लड़की को पति के साथ साथ अपनी सासू मां को भी इंप्रेस करना पड़ता है। यही कारण है कि आज हम आपको इस बारे में कुछ जरुरी टिप्स देने जा रहें हैं। असल में भारतीय परंपरा के मुताबिक एक लड़की का विवाह सिर्फ एक व्यक्ति के साथ नही होता है बल्कि उसके पूरे परिवार से उसका संबंध जुड़ता है। अधिकतर लड़के अपनी मां के ही ज्यादा करीब होते हैं। अतः वे चाहते हैं कि उनकी पत्नी भी उन्हीं की तरह उनकी मां का आदर करें। यदि आप भी विवाह करने जा रही तो आपको यहां बताये जा रहें टिप्स को पढ़ना बहुत आवश्यक है। इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी सासू मां को इंप्रेस कर सकती हैं तथा परिवार में संतुलन बनाकर आंनदित वैवाहिक जीवन जी सकती हैं। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
1 – इस प्रकार मिले पहली बार
Image source:
यदि आप अपनी सासू मां से पहली बार मिलने जा रही है तो उनकी पसंद और नापसंद के बारे में अपने पार्टनर से अच्छे से बात कर लें। जब आप उनसे मिलें तो आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या कहना है और क्या नहीं। यह भी ध्यान रखें कि आप कोई ऐसा मुद्दा न उठायें जिसमें बहस की ज़रा भी गुंजाइश हो।
2 – दोनों बनाएं शॉपिंग का प्लान
Image source:
यदि आप कई बार उनसे मिल चुकी हैं तो एक बार सासू मां के साथ शॉपिंग का प्लान जरुर बनाएं। शॉपिंग हर महिला की पहली पसंद होती है और वे इसके लिए मना भी नहीं करेंगी। शॉपिंग पर दोनों का साथ जाना आप दोनों को और भी ज्यादा करीब लाएगा और आप दोनों एक दूसरे को और भी ज्यादा करीब से जान सकेंगी।
यह भी पढ़ें – पति का प्यार पाना हैं तो ससुराल में सास से बनाएं प्यार भरे संबंध
3 – सलाह जरूर लें
Image source:
यदि आप कभी किसी ऐसी मुश्किल में हो जहां बुजुर्ग की सलाह की आवश्यकता है तो बेझिझक उनसे सलाह लें। वे अपने अनुभव से आपको सलाह जरूर देंगी। इस प्रकार से उनके दिल में आपके प्रति एक अलग तस्वीर भी बनेगी और आप दोनों एक दूसरे के ज्यादा करीब आएंगी।
4 – अपने कुकिंग लव को दिखाएं
Image source:
आज की हर सासू यह चाहती है कि उसकी बहू न सिर्फ सुंदर हो बल्कि वह अच्छी कुक भी हो। अतः आप जब कभी अपनी सासू मां से मिले तो अपने कुकिंग लव को उनके साथ न सिर्फ शेयर करें बल्कि उसका प्रदर्शन भी करें। आप उनको यह विश्वास दिलाएं कि आप एक अच्छी कुक भी हैं। इस प्रकार से आप इन टिप्स को अपनाकर अपनी सासू मां को विवाह से पहले ही इंप्रेस कर सकती हैं।