दूब घास सबसे ज्यादा पाई जानें वाली घास है। इसका कभी कभी पूजन आदि में भी उपयोग किया जाता है, पर क्या आप जानती हैं कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी होती है। आपको बता दें कि दूब घास एक प्रकार की औषधि है, जो बहुत से औषधीय गुणों से भरपूर है। आपको बता दें कि यह घास यौन रोगों से लेकर पेट तथा लिवर तक की समस्याओं में लाभकारी होती है। प्राचीन काल से दूब घास का उपयोग कई प्रकार की असाध्य बीमारियों के लिए किया जाता रहा है। यही कारण है कि आज हम आपको इस घास के औषधीय लाभों के बारे में बता रहें हैं।
Image source:
1 – पथरी की समस्या
यदि किसी को पथरी की समस्या है तो उसको 30 मिली लीटर पानी में दूब की घास को पीस कर उसमें कुछ मात्रा में मिश्री मिलाकर लेने से इस समस्या का निदान हो जाता है।
2 – आंख तथा सिर की समस्या
दूब की घास तथा चूने को बराबर मात्रा में लेकर पानी में पीस कर लेप बना लें। इस लेप को यदि आप अपने माथे पर लगाती हैं तो आपका सिर दर्द चला जाता है। इसके अलावा यदि पानी में इसे पीस कर आंखों की पलकों पर लगाती हैं तो आपकी आंखो संबंधी समस्याओं का निदान हो जाता है।
यह भी पढ़ें – घास पर नंगे पैर मॉर्निंग वॉक करने से होते हैं कई फायदे
3 – मुंह के छाले
यदि इस घास के क्वाथ से आप कुल्ला करेंगी तो आपको मुंह के छालों में आराम मिल जाता है।
Image source:
4 – पेट संबंधी समस्या
इसका ताजा रस पुराने अतिसार या पतले अतिसार में बहुत अधिक लाभदायक होता है। इसके लिए आप सौंफ तथा सोंठ के साथ इस घास को उबाल लें तथा ठंडा कर इस पानी का सेवन करें।
यह भी पढ़ें – सेहतमंद रहना चाहती हैं तो इन हेल्थ टिप्स का रखें खास ख्याल
5 – यूरिन की समस्या
यदि किसी को यूरिन में ब्लड आने लगता है तो उसको दूब घास के रस के साथ मिश्री मिलकर सेवन करानी चाहिए। इससे बहुत लाभ होता है।
6 – रक्तप्रदर और गर्भपात में लाभदायक
यह रक्तप्रदर और गर्भपात में भी बहुत लाभदायक होती है। आपको बता दें कि इसके रस को सफेद चंदन तथा मिश्री के साथ मिलाकर सेवन करने पर रक्तप्रदर में बहुत लाभ होता है। इसके अलावा गर्भपात जैसी समस्याओं में भी इससे काफी लाभ मिलता है और रक्त बहना बंद हो जाता है। इसके प्रयोग से गर्भाशय को पोषण भी मिलता है।