शिल्पा शिंदे की खूबसूरती का कौन दीवाना नहीं है लेकिन क्या आप जानती हैं कि उनकी खूबसूरती का राज एक सस्ता तेल है। जी हां, आज हम आपको इस तेल के बारे में ही बता रहें हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि शिल्पा शिंदे की ग्लोइंग त्वचा तथा खूबसूरती का राज नारियल तेल है, जो आपको बाजार में काफी कम पैसों में आसानी से मिल जाता है। आज आपको इस नारियल तेल के कुछ घरेलू नुस्खे भी हम बता रहें हैं ताकि आप उनको अपनाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकें। आइये जानते हैं नारियल तेल के घरेलू नुस्खे।
1 – करता है एंटी एजिंग क्रीम का काम
Image source:
नारियल तेल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। यदि आप अपनी त्वचा पर नारियल तेल का यूज करती हैं तो आपको एंटी एजिंग क्रीम लगाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। इसको लगाने से आपकी उम्र पहले से कम लगती है। शिल्पा शिंदे की वर्तमान उम्र 40 वर्ष है लेकिन नारियल तेल के प्रयोग के कारण वे हमेशा अपनी उम्र से कम ही लगती हैं।
2 – डार्क सर्कल को करता है दूर
Image source:
डार्क सर्कल होने पर किसी की भी उम्र काफी बड़ी दिखाई देने लगती है। ऐसे में यदि आप नारियल तेल का यूज करती हैं तो आपके डार्क सर्कल की समस्या कुछ ही दिन में दूर हो जाती है। आपको बता दें कि इसके लिए आप नारियल तेल की कुछ बूंदे रात को सोने से पहले अपनी आंखों के नीचे लगाएं। ऐसा करने पर आपके डार्क सर्कल कुछ ही दिन में दूर हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें – नारियल तेल से मिलेंगे आपके बालों को कई लाभ
3 – दाग-धब्बों को करता है दूर
Image source:
नारियल तेल आपके शरीर के हर भाग के दाग धब्बों को दूर करने में बहुत लाभकारी साबित होता है। इसके लिए आप कुछ मात्रा में नारियल तेल लेकर अपनी स्किन के उस भाग पर लगाएं, जहां दाग धब्बे हैं। जल्दी लाभ के लिए आप दिन में दो बार नारियल तेल का यूज जरुर करें।
4 – त्वचा में चमक लाता है
Image source:
कई बार देखने में आता है कि महिलायें अपनी त्वचा की चमक को बरकरार रखने के लिए मॉइश्नचराइज़र का यूज करती हैं। आपको बता दें कि यदि आप स्नान करने से पहले यदि नारियल तेल की मालिश अपनी पूरी बॉडी पर करेंगे तो आपकी त्वचा की चमक हमेशा बरकरार बनी रहेगी तथा आपको किसी प्रकार के मॉइश्नचराइज़र की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।