ऑरेंज यानि संतरे न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होते हैं बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते हैं। आइये जानते हैं संतरे से ऑरेंज केक रेसिपी को बनाने की विधि के बारे में।
ऑरेंज केक रेसिपी बनाने की सामग्री –
- संतरी रंग 1 चुटकी
- बेकिंग पाउडर 1 चुटकी
- आरेंज जूस 1/2 कप
- 1/2 छोटा चम्मच
- चीनी 1/4 कप
- मैदा 1 कप
- मिल्कमेड 1/4 कप
- नींबू का रस
- ऑरेंज एसेंस 1/4 छोटा चम्मच
- तेल 1/4 कप
- बेकिंग सोडा 1 चुटकी
ऑरेंज केक रेसिपी बनाने की विधि –
आप बेकिंग सोडा, मैदा तथा बेकिंग पाऊडर को एक साथ छान लें। अब आप इसमें मिल्कमेड, एसेंस व रंग, चीनी, जूस, तेल, नींबू का रस एक साथ डालें। अब इसमें छना हुआ मैदे का मिश्रण मिलाएं। इसके बाद इस सारे मिश्रण को 180 डिग्री पर प्रीहिटीड ओवन में 20 से 25 मिनट के लिए बेक कीजिये। इस तरह से आपकी ऑरेंज केक रेसिपी तैयार हो जाती है।