गर्मियों में यदि आप “पीना कोलाडा मफिन रेसिपी” बनाती हैं तो यह आपके लिए काफी लाभदायक होती है। यह बेक्ड होते हैं तथा इसको आप ऐसे भी खा सकते हैं। आइये जानते हैं इसको बनाने की विधि के बारे में।
पीना कोलाडा मफिन रेसिपी बनाने की सामग्री –
- दूध-1/2 कप
- बेकिंग सोडा ¼
- छोटा चम्मच
- नारियल चूरा ¼
- कप, मिल्कमेड 1/4 कप
- मक्खन 75 ग्राम
- बूरा चीनी 1/4 कप
- मैदा 1 कप
- बेकिंग पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
- अन्नानास का एसेंस 1 छोटा चम्मच
यह भी पढ़ें – जानें स्नैक्स पैटल रैप रेसिपी को घर पर बनाने की विधि
पीना कोलाडा मफिन रेसिपी बनाने की विधि –
सबसे पहले आप मक्खन तथा चीनी को एक साथ मिला लीजिये। अब आप आधा दूध तथा मिल्कमेड डाल दीजिये। इसके बाद आप सभी सूखी सामग्री को छानकर मिश्रण में मिला लीजिये। अब आप इसमें एसेंस तथा कोकोनेट चूरा भी मिला लीजिये। इसके बाद इस पूरे मिश्रण को मफीन कप में सेट कर 180 डिग्री प्रीहीटेड ओवन में रख कर 10 से 20 मिनट तक बेक होने के लिए छोड़ दीजिये। इसके बाद इन्हें निकाल कर ठंडा करके सर्व करें।