घर में कुछ ऐसी चीजें होती ही हैं, जो हमारे घर में नकारात्मकता को पैदा करती है तथा परिवार में कई प्रकार की समस्याओं खड़ी करने की वजह बनती है। जो लोग इन चीजों के बारे में जानते हैं। वे इन चीजों को अपने घर में देखते ही बाहर कर देते हैं। जिससे उनका घर कई प्रकार की समस्याओं से बच जाता है। वास्तु टिप्स में भी ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है। आज हम आपको वास्तु टिप्स के अनुसार ही ऐसी 5 चीजों के बारे में यहां बता रहें हैं। जिनको यदि आप अपने घर से हटा देंगी तो आपका घर हमेशा सुरक्षित तथा खुशहाल बना रहेगा। आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।
1- बंद पड़ी घड़ियां
Image source:
कई बार देखने में आता है कि लोग अपने घर की घड़ियों पर ज़रा भी ध्यान नहीं देते। कई घड़ियां घर में बंद पड़ी रहती हैं। आपको बता दें की घर की घड़ियां हमारे घर की उन्नति का प्रतीक मानी जाती हैं। यदि आपके घर में घड़ियां बंद अवस्था में हैं तो आपको उनको चालू कर देना चाहिए अन्यथा आपका कोई काम समय पर नहीं हो पायेगा तथा आपके घर के लोगों की उन्नति भी रुक जाती है।
2- टुटा हुआ शीशा
Image source:
घर में कई बार जब कोई शीशा टूट जाता है तो उसको जरूर चेंज करा लेना चाहिए। यदि आपके घर में चेहरा देखने वाला शीशा टूट जाता है तो उसको भी बाहर फेंक देना चाहिए। घर में टूटा शीशा रखने पर घर के लोगों में मानसिक तनाव बढ़ता है तथा घर में नकारात्मकता बढ़ती है।
यह भी पढ़ें – ये वास्तु टिप्स आपकी मैरिड लाइफ को बनाएंगे स्वस्थ और प्रेमपूर्ण
3- टुटा फर्नीचर तथा दरवाजे
Image source:
यदि आपके घर का फर्नीचर टूटा हुआ है तो उसको सही करा लें या बदल लें। टुटा हुआ फर्नीचर आपके घर में दरिद्रता को लाता है। यह न सिर्फ आपके जीवन पर गलत असर डालता है बल्कि आपके जीवन में भी आर्थिक समस्याएं पैदा करता है। इसी प्रकार से यदि आपके घर का कोई दरवाजा टुटा हुआ हे तो वह आपके घर में वास्तु दोष पैदा करता है। अतः टूटे दरवाजे को आप जल्दी ही सही करा लें।
4- खंडित प्रतिमाएं तथा टूटी तस्वीरें
Image source:
कई बार जब देवी देवताओं की प्रतिमाएं खंडित हो जाती हैं तो हम लोग उसे अपने ही घर की किसी जगह पर रख देते हैं। आपको बता दें कि इस प्रकार की खंडित प्रतिमाएं आपके घर में वास्तु दोष पैदा करती हैं तथा आपके जीवन में भी कई प्रकार की समस्याएं आती हैं। इस प्रकार की प्रतिमाओं को आपको नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। इसी प्रकार से टूटी हुई तस्वीरें घर में रखने से आपको हानि होती है। इन तस्वीरों को अपने घर में नहीं रखना चाहिए। यदि आप इन वास्तु टिप्स को अपनाती हैं तो आपके घर में सुख शांति तथा समृद्धि सहज ही आ जाती है।