घर का किचन खाना बनाने का केंद्र होता है। किचन में जो भी खाना बनता है। उसका प्रभाव भोजन ग्रहण करने वाले पर जरूर पड़ता है। यदि हमारा किचन शुभ दिशा में बना हो और उसका निर्माण वास्तु के नियमानुसार किया गया हो। तब न सिर्फ खाना बनाने वाला बल्कि उसको ग्रहण करने वाले पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यदि आप अपने किचन की संयोजना वास्तु के अनुसार बनाती है तथा उसमें उचित खाने, पीने तथा हवा-पानी का स्थान रखती हैं तो आपके घर का प्रत्येक सदस्य न सिर्फ शारारिक रूप से पुष्ट बनेगा बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत रहेगा। कुल मिलाकर यदि आप अपने घर के किचन में इन वास्तु टिप्स को फॉलो करेंगी तो आपके घर में सुख समृद्धि आएगी। आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में।
Image Source:
1 – सबसे पहली बात यह कि आपके घर के हर सदस्य में किचन के प्रति पवित्र भावना होनी चाहिए। आप अपने किचन को सदैव स्वच्छ रखें तथा कभी भी अस्त व्यस्त न रखें। कभी ज्यादा समय तक झूठे बर्तन किचन में नहीं रखने चाहिए और जो भी कूड़ा करकट किचन में हो उसे जल्दी ही हटा दें। इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि आपके किचन में मकड़ी के जाले या कॉकरोच आदि न हों। ऐसा होने पर तुरंत ही उचित निवारण करें।
यह भी पढ़ें – घर के इन मामूली बदलावों से बन सकती है आपकी बिगड़ी किस्मत
2 – आपके किचन के सभी उपकरण अपने सही स्थान पर होने चाहिए तथा साथ ही वे स्वच्छ भी होने चाहिए। यदि आपके किचन में टूटे फूटे बर्तन हैं तो उनको किचन से हटा दें। कभी भी टूटे बर्तन किचन में नहीं रखने चाहिए। किचन के फर्श, दीवार तथा टाइल्स में कहीं कोई दरार भी नहीं होनी चाहिए। इस बात का भी आप ध्यान रखें कि सभी ड्राअर तथा ट्राली सही होनी चाहिए यानि उनको खोलने पर कर्कश की आवाज नहीं होनी चाहिए।
Image Source:
3 – आपके किचन में बासी तथा अपवित्र खाना जैसी वस्तुएं नहीं रहनी चाहिए। इसके साथ ही आप इस बात का भी ध्यान रखें की किचन में हवा तथा पानी बे-रोकटोक आये। घर का किचन मां अन्नपूर्णा के मंदिर का ही प्रतीक होता है इसलिए उसमें पवित्र मन से ही प्रवेश करना चाहिए। किचन में कभी भी चिल्लाना, रोना तथा लड़ाई आदि नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – पर्स में इन 5 चीजों को रखने से होगा लक्ष्मी का वास
4 – किचन में कभी नौकर या सेवक को नहीं सुलाना चाहिए तथा प्रतिदिन स्नान करके ही किचन में जाना चाहिए। बहुत से लोग किचन में ही भोजन कर लेते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि आप किचन में फोन पर किसी से बात करती हों तो आप कभी भी दूसरे से झूठा वादा न करें। आपने अपने किचन में खाना बनाने के लिए रसोइये को रखा हुआ है तो आप उसको हमेशा खुश रखें। इस प्रकार से इन वास्तु टिप्स को ध्यान में रख कर आप अपने किचेन से ही घर में सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर सकती हैं।