महिलाएँ अपने बालों की खूबसूरती के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन ऐसे कई हेयर प्रोडक्ट्स हैं जो आपके बालों की खूबसूरती के लिए ज़रूरी होते हैं जिनसे आप अनजान हैं। वैसे तो मार्किट में हेयर प्रोडक्ट्स की कमी नहीं हैं। इतना ही नहीं, हर रोज़ कोई ना कोई नया प्रोडक्ट भी आता रहता है। कई हेयर प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनसे हम अनजान हैं लेकिन वो हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं ऐसा ही एक प्रोडक्ट हैं हेयर प्राइमर ये आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होता हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
यह भी पढ़ें – यह पांच तरीके अपनाकर आप पा सकेंगी सुन्दर कर्ली बाल
1. हेयर प्राइमर क्या होता हैं (What is hair primer) –
ये आई प्राइमर जैसा ही होता हैं जो आपके बालों को डैमेज होने से बचाता हैं। इसे हेयर टूल्स के इस्तेमाल से पहले प्रयोग करते हैं ये बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाकर उन्हें हीट से होने वाले डैमेज से बचाता हैं। इसके अलावा हेयर प्राइमर के कई और फायदे भी हैं ये आपको क्रीम और स्प्रे दोनों फॉर्म में मिल जाएगा।
Image Source:
2. इसके फायदे क्या हैं (What are its advantages) –
इसे ना सिर्फ हेयर टूल्स के इस्तेमाल से पहले इस्तेमाल किया जाता हैं बल्कि इसे आप सीरम की तरह भी प्रयोग कर सकती हैं इससे बालों को सुलझाने में आसानी होती हैं साथ ही हेयरस्टाइल से पहले इसका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को अच्छी तरह सेट कर लंबे समय तक खराब होने से बचा सकती हैं। यह आपके बालों में शाइन लाता है और ड्रायनेस को खत्म करता हैं। साथ ही आपके बालों को गंदगी और धूल से भी बचाता हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – लंबे और खूबसूरत बाल पाने के लिए प्याज का करें इस्तेमाल
3. कैसे करें इस्तेमाल (How to use) –
इसे आप हल्के, सूखे या गीले बालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन इसे हमेशा आप शैम्पू करने के बाद लगाएं। ऐसा खासकर उस समय करें जब आप किसी हेयर स्टाइलिंग ब्लो ड्रायर या टूल्स का इस्तेमाल कर रही हो।
Image Source:
4. इसे कैसे चुनें (How to choose) –
अपने बालों के टेक्सचर के अनुसार ही चयन करें। आपको बता दें कि पतले बालों के लिए आपको यह स्प्रे फॉर्म में मिल भी जाएगा। वहीं घने और मोटे बालों के लिए हमेशा क्रीम बेस्ड हेयर प्राइमर का उपयोग करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – गीले बालों में कंघी करने से होते हैं ये नुकसान