इस वेडिंग सीजन फैशन क्वीन सोनम कपूर से सीखें कुछ फैशन टिप्स

-

वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आप भी अपने दोस्त या रिश्तेदारों की शादियों की तैयारियां करने में व्यस्त होगीं। हम जानते हैं कि आप इस दौड़ के दौरान काफी कंफ्यूज भी होंगी और आप यह नहीं तय कर पा रहीं होंगी कि आपको किस इवेंट में कौन सा आउटफिट पहनना चाहिए। इतना ही नहीं किस ड्रेस के साथ कौन सा ब्लाउज मैच करना है, यह भी आप तय नहीं कर पा रहीं हैं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए फैशन क्वीन सोनम कपूर की मदद ले सकती हैं। सोनम कपूर की इन टिप्स से आपको यकीनन मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ेः अपने पैरों के हिसाब से करें बूट्स का चयन

1 अगर आप साड़ी पहनने जा रहीं हैं तो इस बात को जान लें कि आपको इसके लिए काफी अवेयर रहना चाहिए। नो डाउट आप इंडियन ड्रेस में सबसे ज्यादा गॉर्जियस दिख सकती हैं। इससे आपका रूप खुलकर सामने आएगा।

View this post on Instagram

Day 1. #akmash

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

2 हालांकि हर कोई इस बात को जानता है कि सोनम कपूर को एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद है, लेकिन अगर बात शादी की ड्रेस की हो तो ऐसे में आपको इंडियन ड्रेस ही पहननी चाहिए। इससे ज्यादा खूबसूरत और कोई ड्रेस नहीं हो सकती है।

यह भी पढ़ेः हील्स पहनने से होने वाले दर्द से बचने के लिए अपनाएं यह टिप्स

3 आप साड़ी में ट्रैडिशनल कलर, ट्रैडिशनल ज्वैलरी, ट्रैडिशनल आउटफिट भी ट्राई कर सकती हैं। खुद सोनम भी ऐसा करती हैं। इसके अलावा सोनम शादी के समारोह में गाउन पहनना बिल्कुल पसंद नहीं करती है।

4 यंग गर्ल्स को सोनम यह कहती हैं कि आप ट्रैडिशनल ड्रेस के साथ बनी रहें और इनके साथ-साथ आप अलग-अलग तरह की एक्सेसरी भी ट्राई कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः शादियों के इस सीजन में साड़ी के ये 3 स्टाइल जरूर करें ट्राई

हाल में सोनम दुबई में हुए एक शादी इवेंट में अपनी बहन रिया कपूर के साथ देखीं गईं थीं, वहां पर दोनों बहनों ने इंडियन ड्रेस पहनी थी और दोनों ने इस शादी इवेंट को काफी इंजॉय भी किया था।

यह भी पढ़ेः इंडियन स्किन पर सूट करते हैं ये 6 रंग

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments