जैसा कि सभी जानते हैं कि अपनी शादी को लेकर लड़कियां कितनी एक्साइटेड होती हैं। वैसे होना भी चाहिए, क्योंकि शादी का दिन हर लड़की की जिंदगी का बेहद खास दिन होता है। जिस दिन सभी की निगाहें सिर्फ उसी पर टिकी होती है। ऐसे में लड़कियां अपनी शादी को लेकर हर चीज काफी अच्छी लेना चाहती है। जिससे वह अपनी जिंदगी के इस दिन सबसे खूबसूरत लगें। इसके लिए वह सबसे ज्यादा ध्यान अपने लहंगे को खरीदने पर देती है। वैसा शादी का लंहगा एक सबसे अहम चीज है जिसके साथ लड़की की यादें जुड़ी होती है। वह जब कभी उस लहंगे को दोबारा पहनने की सोचती है तो उसको अपनी शादी का दिन याद आ जाता है। ऐसे में आप भी ये बातें याद रखेंगी तो आप भी अपने लिए एक अच्छा और बेस्ट लहंगा खरीद पाएंगी। बता दें कि आप इस लहंगे को खरीदते वक्त अपनी हाइट, फिगर और अपने स्किन कलर पर ध्यान देकर ही लहंगा खरीदें। जिसे आप बाद में भी पहन पाय़ें। आज हम आपको आपके बॉडी टाइप के अनुसार लहंगों के चयन के बारे में बताने जा रहे हैं। तो जानिए कैसे आप खरीद सकती है अपनी बॉडी टाइप को देखकर खास लहंगा।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
आप स्लिम और लंबी हैं तो
पतली यानि स्लिम और लंबी लड़कियों पर घेरे वाला लहंगा बहुत अच्छा लगता है। क्योंकि घेर वाला लहंगा आपकी हाइट और फिगर के अनुसार आपके लुक को बैलेंस करने का काम करता है। वैसे आप चाहे तो बड़े प्रिंट और बड़े पैच वर्क वाले लहंगे भी पसंद कर सकती हैं। ये आपके फिगर को और अच्छा लुक देगा।
Image Source: https://mybirdjacket.files.wordpress.com/
नॉर्मल हाइट और कर्वी फिगर
अगर आपकी हाइट नॉर्मल है लेकिन आपका फिगर कर्वी है तो आपको घेरदार लहंगा चुनने से बचना चाहिए। क्योंकि इसे पहनने पर आपकी हाइट और कम लगेगी। लेकिन आप अपने लिए स्ट्रेट कट, फिशकट जैसे लहंगे चुन सकती हैं। लेकिन इसके साथ ही आपको लहंगे पर हुए वर्क पर भी ध्यान देना होगा। यह बारीक होना चाहिए और पैच वर्क हो तो पैच छोटे होने चाहिए।
Image Source: https://usercontent1.hubimg.com/
लहंगे का फैब्रिक
ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ डिजाइन और वर्क देखकर ही फिदा हो जाएं और लहंगा ले लें। आपको लहंगे के वर्क के साथ ही उसके फेब्रिक पर भी ध्यान देना चाहिए। वैसे अगर आपकी हाइट नॉर्मल से ज्यादा है तो आप ऐसे फेब्रिक चुन सकती हैं जो आपके लहंगें को अच्छा घेरा दें जैसा बनारसी या नेट। लेकिन अगर आपकी हाइट नॉर्मल या उससे कम है तो ऐसे फेब्रिक चुने जो आपके लहंगे को लटकन दें। जैसे जॉर्जट या क्रेप बेस।
Image Source: https://lh6.googleusercontent.com/
लहंगे का बॉर्डर
लहंगे को खरीदने से पहले आपको अपनी हाईट को भी देखना चाहिए। क्योंकि हर तरह का लहंगा हर किसी पर अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में आपकी हाइट अगर नॉर्मल या इससे कम है तो आपको चोड़े बॉर्डर वाले लहंगे खरीदने से बचना चाहिए। क्योंकि इस तरह का पैटर्न आपको और छोटा दिखाएगा। वैसे अगर आप बारीक बॉर्डर वर्क वाले या बिना बॉर्डर वाले लहंगे का चुनाव करेंगी तो ये आप पर ज्यादा अच्छा लगेगा। वहीं अगर आपकी हाइट नॉर्मल से ज्यादा है तो आप चौड़े बार्डर वाला लहंगा चुन सकती हैं। ये आपके लुक को बैलेंस करने का काम करेगा।
Image Source: https://3.bp.blogspot.com/
लहंगे का रंग
अपनी शादी में पहनने वाले लहंगे को खरीदते वक्त उसके रंगों पर ध्यान देना आपके लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में आपको अपने कलर का ध्यान रखना होगा। जैसे कि अगर आपका कलर नॉर्मल से फेयर है तो आप लाइट या डार्क शेड्स में से अपनी पसंद का शेड चुन सकती हैं। लेकिन अगर आपका कॉम्प्लेक्सन डार्क है तो आपको गहरे रंगों का चुनाव ही करना चाहिए। वहीं डस्की कॉम्प्लेक्सन वाली दुल्हनों को अपने लिए ब्राइट कलर चुनने चाहिएं, वैसे ऑरेंज, ब्लू, मजेंटा और रेड जैसे कलर आपकी पहली पसंद हो सकते हैं।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
लहंगे का वजन
शादी होने वाली है तो आपको इतना तो पता ही होगा कि शादी की प्रक्रिया कितनी लंबी होती है। ऐसे में ध्यान रखें कि सिर्फ खूबसूरती और वर्क देखकर ही लहंगा ना खरीदें। इसलिए लहंगे को खरीदने से पहले एक बार इसे जरूर ट्राई करें। इससे आपको एक अच्छा आइडिया हो जाएगा कि आप लगातार कुछ घंटे इस लहंगे को पहनकर रह पाएंगी या नहीं।