दाल का उपयोग हर घर में रोज ही किया जाता है इसमें पाए जानें वाले प्रोटीनयुक्त तत्व हमारी सेहत के लिए अमृत के समान होते हैं, इसलिए बाल्यकाल के समय से ही इसका सेवन बच्चों को कराया जाने लगता है। यह बच्चों के विकास में सहायक होता है। जिस तरह से यह शरीर के लिए गुणकारी होता है ठीक वैसे ही यह त्वचा में निखार लानें का सबसे अच्छा साधन है। इसका उपयोग स्क्रब के रूप में किया जाता है, जिससे त्वचा की मृत कोशिकाएं हटने के बाद इसमें प्राकृतिक निखार देखने के मिलता है। आज हम आपको दाल से होने वाले कई ब्यूटी फायदों के बारे में बता रहें हैं। इसका उपयोग किस प्रकार से करने पर आपकी त्वचा खिल सकती है, जानें इस आर्टिकल के द्वारा…
Image Source:
यह भी पढ़ेः- घर में बनाएं हर तरह की त्वचा के लिए स्क्रब
1. आलू और दाल
आलू हमारे चेहरे के काले दाग-धब्बों के साथ काले घेरें को दूर करने के लिए काफी उपयोगी साबित होता है, इसमें स्टार्च की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो त्वचा में होने वाली हर समस्याओं का समाधान करती है। उबली हुई दाल में आलू को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर हो रहे दाग धब्बों की समस्यां दूर हो जाएगी।
Image Source:
2. दाल और दूध
उबली हुई दाल में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं। इससे त्वचा में काफी अच्छा ग्लों आयेगा। त्वचा सुंदर मुलायम बनेगी।
Image Source:
3. दाल और बेसन
बेसन हमारी त्वचा की गंदगी को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है। दाल के साथ बेसन को मिलाकर लगाने से चेहरे में चमक आती है।
Image Source:
4. एलोवेरा जैल और दाल
एलोवेरा हमारी त्वचा में निखार लाने के लिए सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार माना गया है। इसके जैल का उपयोग करने से त्वचा पर इसका काफी अच्छा असर दिखाई देता है पर यदि आप दाल के साथ इसके जैल को मिलाकर लगाएंगी, तो यह त्वचा के लिए सोने में सुहागा जैसा असर करेगा। त्वचा का रंग साफ होने के साथ फेस पर काफी अच्छा निखार आएगा।
Image Source:
5. दाल और घी
पकी हुई दाल में घी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा साफ होने के साथ मुलायम बनेगी। लेकिन पकी हुई दाल में किसी प्रकार का मसाला नहीं होना चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- डेड स्किन से निजात पाने के लिए बेहतरीन होममेड स्क्रब