अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अच्छे कपड़ों की चाहत में बड़े-बड़े ब्रांड के नामों पर भरोसा करते हैं। सिर्फ ब्रांड का नाम देखकर ही चीजों को खरीद लेते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आपको ब्रांड की चीजें सस्ते में मिलने लगती हैं। हर दुकानदार अपने कपड़ों को ब्रांडेड ही बताते हैं और उसे सबसे सस्ता देने का दावा करते हैं। जिसकी आप पहचान नहीं कर पाते और ब्रांडेड का धोखा खा जाते हैं, जिसका पछतावा आपको बाद में होता है। हम में से ना जाने कितने ही ऐसे लोग हैं जिनको ब्रांडेड कपड़े पहनने का शौक हैं, शायद सभी को। क्योंकि कोई पहने या ना पहने, लेकिन मन तो सबका होता है। अगर यह पूछा जाए कि कितने लोग इन ब्रांडेड कपड़ों की पहचान अच्छे से कर सकते हैं तो ज्यादातर का जवाब ना में हो सकता है।
आज हम आपको बता दें कि ब्रांडेड कपड़ों की पहचान कर पाना मुश्किल काम बिल्कुल नहीं है। ब्रांडेड कपड़ों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि उन्हें हर कोई कॉपी नहीं कर पाता है। आज हम आपको ऐसे ही कई टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप ब्रांडेड कपड़ों की पहचान आसानी से कर पाएंगे।
Image Source: https://worthylifetalks.com/
ब्रांडेड कपड़ों की सबसे बड़ी पहचान होती है टैग, लेकिन आजकल के लोगों का दिमाग इतना तेज हो गया है कि वह इन टैग तक को कॉपी करके कपड़े बेचते हैं। लेकिन वो चाहे कितने भी तेज हो जाएं आप इन टैग से ही असली ब्रांड का पता लगा सकते हैं। आपने देखा होगा कि कई ब्रांड्स कपड़ों की लिनिंग में टैग लगाते हैं। अगर आपको लिनिंग में टैग लगा मिले तो बस झट से समझ जाइए कि ये ब्रांडेड हैं जो कि उनकी सही पहचान है।
अगर आप किसी बड़े ब्रांड का कपड़ा लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले यह देख लीजिए कि आप किस जगह से कपड़े ले रहे हैं, क्योंकि कई बड़ी कंपनियां ऐसी होती हैं जिनके कपड़े हर दुकान पर नहीं मिलते बस लिमिटेड स्टोर्स पर ही मिलते हैं।
सबसे जरूरी और सबसे अहम बात जो सबको हमेशा कपड़ों की शॉपिंग करते वक्त याद रखनी चाहिए वह यह है कि आप जो भी कपड़ा ले रहे हैं उसे पहनकर जरूर देखें। ब्रांडेड कपड़ों की फिटिंग अन्य कपड़ों की तुलना में ज्यादा अच्छी होती है। कपड़ों की फिटिंग से आप पता लगा सकते हैं कि यह कपड़ा ब्रांडेड है या नहीं।
अगर आप ब्रांडेड कपड़े पहनते हैं तो आपके लिए कपड़ों की क्वालिटी और ब्रांडेड होने की पहचान करना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि किसी भी अच्छे ब्रांड का कपड़ा दूसरे कपड़ों की तुलना में फ्रेश और सॉफ्ट होता है।
Image Source: https://images.wisegeek.com/
आपने कई बार देखा होगा कि कई जगह भारी डिस्काउंट का हवाला देकर ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर अन्य कपड़े बेचे जाते हैं। जिसके चक्कर में ना जाने कितने लोग आ जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपको भी कोई बड़े ब्रांड पर भारी छूट मिलते दिखे तो समझ जाइए कि कुछ तो गोलमाल है, क्योंकि लुई वितों, गूची जैसे ब्रांड कभी भी 20 से 30 फीसदी से ज्यादा की छूट नहीं देते हैं।
आप जब भी ब्रांडेड कपड़े लें तो सबसे पहले उसकी लिनिंग को अच्छी तरह देख लें। यानि कपड़े के अंदर लगाया गया कपड़ा। अगर वो अच्छी क्वालिटी का है और उसमें टैग लगा है तो वो ब्रांडेड है। उसके साथ उसकी सिलाई बहुत ही फाइन और मजबूत भी होती है। ब्रांडेड कपड़ों की पहचान का दूसरा सबसे बड़ा तरीका है उसकी एसेसरीज। आप उसकी एसेसरीज को ध्यान से देखें। ब्रांडेड कपड़ों में ये सामान बहुत ही अच्छी क्वालिटी के लगाए जाते हैं जिनकी पहचान आप देखकर ही कर सकते हैं।
Image Source: https://wac.450f.edgecastcdn.net/
ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उस कपड़े की सिलाई देख लें। ब्रांडेड कपड़ों की सिलाई सीधी और नीट होगी। साथ ही सिलाई हर स्थान से बराबर, मजबूत और एक जैसी होनी चाहिए। अगर कपड़ा थोड़ा मोटा होगा तो उसमें डबल सिलाई होगी।