सनी लिओन का ‘सफरनामा’

-

आज फिल्म जगत में अपनी एक पहचान बनाने वाली सनी लियोन कभी करनजीत कौर के नाम से जानी जाती थी। 13 मई 1981 में ओटारिया में एक सिक्ख परिवार में इनका जन्म हुआ था। इनके पिता तिब्बत में जन्में और दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की। माँ का नाम सिरमौर जो हिमाचल प्रदेश के एक छोटे-से गाँव की थी। रंगीन फिल्मी दुनिया में कदम रखने के पहले लिओन ने एक जर्मन बेकरी जिफ्फी लुब में काम किया। उसके बाद निवृति मामलों से जुड़ी कंपनीयों में भी काम किया। और साथ ही में नर्स की पढ़ाई भी पूरी की |

आज फिल्म जगत में अपनीImage Source: https://images.patrika.com/

करनजीत की दुनिया तो कुछ और ही थी जहां उसे अपने पंख फैलाने थे अब ये मौका नजदीक ही दिख रहा था,जब उसकी मुलाकात पेंटहाउस मैगज़ीन के चित्रकार जे एलेन से हुई। जहां से उन्होनें  अपने अश्लील कैरियर की शरूआत की। इसी कैरियर की शुरूआत से वो बन गई “सनी लिओन” , इस दुनिय़ां में या यूं कहें कि  इस कारोबार में सनी लियोन अपनी मर्जी से नहीं आई थीं,  बल्कि एक सहेली ने बहका कर उन्हें इस कारोबार में भेज दिया , लेकिन जब एक बार वो इसमें आ गई तो फिर कभी वापस नहीं लौटीं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि स्कूल के दिनों में उनके पिता उन्हें लड़कों के साथ पढ़ाने के लिए भी तैयार नहीं थे। क्योकि वो मूलतः पंजाब कौम के थे।

करनजीत की दुनिया तो कुछImage Source: https://www.hdwallpapers.in/

सनी की दुनियां रंगीन हो चुकी थी इस रंगीन दुनिया में कदम रखने के बाद सनी ने अपने बचपन के काफी कम समय  में ही 16 वर्ष की उम्र में पहली बार एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के साथ सेक्स किया और 18 वर्ष की उम्र में यह जाना कि वे बायसेक्सुअल हैं दिसंबर 2005 में सनी लियोन के नाम से ‘सनी’ फिल्म रिलीज हुई अपनी मंजिल को पाती लिओन को साल 2010 में पुरुषों की मैगजीन माक्सिम कीं 12 टॉप फीमेल पोर्न स्टार की सूची में सनी भी शामिल हुई,  अब सनी लियोन पोर्न फिल्मों में न सिर्फ काम करती थीं, बल्कि उसका निर्देशन भी करती रही है उन्होने अपनी दूसरी पोर्न फिल्म वर्चुअल विविड गर्ल सनी लियोन को एवीएम अवॉर्ड भी मिला है। जिसे पोर्न फिल्म इंडस्ट्री इस अवॉर्ड को ऑस्कर कहा जाता है। इस बढ़ते पड़ाव के बीच उनके जीवन में डैनियल नाम के शख्स ने प्रवेश किया । सनी डैनियल से बहुत इंप्रेस नहीं थी. इस कारण वो डेट पर लेट पंहुची। लेकिन डैनियल ने उनके होटल के कमरे में 24 गुलाब के फूल भेजे, जिसके बाद सनी को डैनियल से इंप्रेस तो होना ही था। सनी ने डैनियल से दो साल बाद शादी कर ली आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सनी लियोन का अपना एक स्टूडियो है। जो अपने पति डेनियल के साथ पार्टनरशिप के साथ 2008 में शुरू की गई थी

लिओन की दुनियां रंगीनImage Source: https://masthvideos.com/

भारतीय फिल्म जगत में सनी का सफर बिग बॉस से शुरु हुआ था जहां सबसे पहले उन्हें जानेमाने निर्देशक महेश भट्ट ने देखा था और महेश ने उन्हे अपनी फिल्म जिस्म 2 के लिए तुंरत साइन कर लिया, यह फिल्म भले ही बड़ा करोबार न कर पाई हो लेकिन सनी ने अपनी पहचान और अपना नाम ब़डे पर्दे पर दर्ज करवा लिया था |

भारतीय फिल्म जगत में सनीImage Source: https://www.filmibeat.com/

सनी लिओन एक सुंदर अभिनेत्री ही नही,वह एक इमानदार,बुद्धिमान और मेहनती स्टार है, गूगल इंडिया के सर्वे के अनुसार साल 2013 में सनी दूसरी सबसे ज्याद सर्च करने वाली सख्स बनी इस रेस में सनी ने सलमान खान,सचिन तेंदुलकर,और कैटरिना जैसी शख्सियतों को भी पीछे पछाड़ दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी गूगल इंडिया की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे।

सनी लिओन एक सुंदर अभिनेत्रीImage Source: https://newsflashrajasthan.com/

आज भले ही सनी इस पार्न इंड्रस्टी से बाहर निकल चुकीं है पर आज भी उन्हें इस पार्न इंड्रस्टी पर गर्व महसूस करती है जिसकी वजह से वो आज इस स्थान पर है। लोगो का मानना है कि यहां उन्हे ज़बरदस्ती लाया गया था लेकिन उनका कहना है कि वो अपनी मर्जी से इस काम को चुना था और वो हमेशा कहती है कि मुझे अपने काम पर गर्व है । सनी सचमुच में एक सुंदर, ईमानदार, और मेहनती औरत है…

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments