Home मेकअप भारतीय महिलाओं के होठों के लिए 11 बेस्ट लिक्विड लिपस्टिक

भारतीय महिलाओं के होठों के लिए 11 बेस्ट लिक्विड लिपस्टिक

0

बदलते फैशन और स्टाइल के दौर में आज के समय में हर लड़कियां एंव महिलाये खुद को मेनटेन रखने के लिये सभी खुद को मेनटेन सबसे आगे ही नजर आती है। जिसके लिये हर ड्रेस या साडी के साथ मैचिंग करती लिपिस्टिक लगाना ज्यादा पसंद कतरती है। नही तो उनका हर श्रृंगार अधूरा माना जाता है। क्योकि उनके लिये लिपस्टिक सिर्फ एक कॉस्मेटिक आइटम नहीं है, बल्कि एक गहना है लेकिन यदि उसे सही तरीके से ना लगाया जाये तो चेहरे पर काफी खराब असर डालने का काम करता है इसलिये जरूरी होता है कि लिपस्टिक का चुनाव करते वक्त सावधानी बरते। क्योकि मार्केट में तरह तरह की लिपस्टिक के रंग देखने को मिलते है। जो दिखने में रंगबिरगे होने के साथ काफी मंहगे भी होते है इसलिये आज हम आपके पास लिपस्टिक के कुछ खास रंग लेकर आये है। जिसे आप ऑफ़लाइन या ऑनलाइन स्टोर से असानी के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही उसमें उनकी कीमतों का के बारें में बताया गया है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको शानदार लिक्विड लिपस्टिक पानें में काफी असानी होगी। तो जानें लिक्विड लिपस्टिक के शानदार प्रोडेक्ट के बारें में…

#11 SUGAR Smudge Me Not Liquid Lipstick (Price – Rs. 499)

SUGAR Smudge Me Not Liquid Lipstick (

जो महिलाये सस्ती लिपिस्टिक के साथ अच्छे ब्रांड की लिपिस्टिक लेना चाहती है उन महिलाओं के लिये काफी अच्छा और बेहद सस्ता ब्रांड हैं इसका एक कोट ही काफी अच्छा रंग देता है। यदि आप बोल्ड शेड्स की शौकीन है तो आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन साबित होगा। यह लॉन्ग लास्टिंग, वॉटरप्रूफ मैट फिनिश के साथ इस लिपस्टिक से आपको सिंगल स्वाइप से काफी डार्क एंड स्मूद लुक मिलेगा। ये आसानी से फेड नहीं होती।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version