डेनिम का ट्रेंड आजकल हर किसी पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि आप खुद को डेनिम खरीदने से रोक नहीं पाएंगी। जी हां, मौसम भले ही कोई भी क्यों ना हो, लेकिन आप हर मौसम में डेनिम के कपड़े पहन सकती हैं। डेनिम के कपड़ों में आजकल मार्किट में शर्ट, ड्रेस, बेल्ट, बैग, शूज और यहां तक की अंडरगार्मेंट्स भी बिकते हुए नजर आ रहे हैं। आप भी अपनी पसंद से किसी भी तरह की ड्रेस खरीद सकती हैं।
Image Source:
रफ एंड टफ लुक से भरपूर डेनिम हर स्टाइल में हिट रहता है। बदलते समय के साथ इसको कैरी करने का फैशन बदलने लगता है, लेकिन डेनिम वहीं का वहीं है। आजकल आपको मार्किट में डेनिम के कई कलर्स और शेड् पहनने को मिलते हैं। डेनिम की जीन्स का शेड गहरा तो इस पर आप हल्के रंग की डेनिम शर्ट डाल सकती हैं। वहीं अगर आपकी डेनिम शर्ट डार्क रंग की हैं, तो ऐसे में आप लाइट शेड की जीन्स पहन सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके पास डेनिम की जैकेट हैं, तो ऐसे में आप कुछ मिक्स मैच करके अपने लुक को फैशनेबल बना सकती हैं। आपको ऐसे में नई जैकेट खरीदने की जरूरत नहीं है।
Image Source:
डेनिम ड्रेस में आप वन पीस भी पहन सकती हैं। इतना ही नहीं आप इसमें कुछ एक्सेसरीज जोड़कर किसी पार्टी में जाकर चार चांद लगा सकती हैं। डेनिम को किसी भी उम्र की महिला कैरी कर सकती हैं। यह आपके कॉन्फिडेंस को बूस्ट करेगा और आप फैशन के साथ अपडेटिड भी लगेंगी। डेनिम को आप आजकल के मौसम में कैरी कर सकती हैं, यह काफी हल्की होती हैं और आपको इन्हें पहनकर थोड़ा सा भी असहज महसूस नहीं होगा।
Image Source:
डेनिम खरीदने के लिए आपको किसी भी तरह का सोच विचार करने की जरूरत नहीं है, आप ऐसे में थोड़ी सूझ बूझ कर इन्हें कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को हमेशा ही आकर्षित बनाएं रखेंगे।