अगर फैशन और ट्रेन्ड की बात की जाए तो लड़कियां इस रेस में किसी को भी अपने आगे नहीं जाने देती। यह बात सहीं भी है कि फैशन के रेस में लड़कियों से आगे कोई जाए भी तो क्यों? हम अपने आस पास देखते भी हैं कि हर रोज फैशन बदल रहा है। कभी तो पुराना फैशन ही लौट कर आता है। हम आपको इन फैशन ट्रेन्ड के बारे में हमेशा से ही खबर करते आएं हैं। आज भी हम आपके लिए ऐसा ही कुछ नया और यूनिक लेकर आएं हैं।
Image Source: https://cdn.lookastic.com/
आप भी खुद को स्टाइलिश और फैशनेबल देखना चाहतीं हैं, तो हमारे इन फैशन ट्रैंड को फॉलो करते रहिए और फैशन से जुड़े हर नए लुक में एक्टिव रहिए। कुछ क्लासिक चीज़ें ऐसी भी हैं जिन्हें पहन कर आप अपने ट्रैंडी चीज़ों के साथ पेयर करके चुलबुली, हॉट और रॉकिंग भी दिख सकती हैं। आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं पैंसिल स्कर्ट की। आप चाहे मानें या ना मानें लेकिन क्लासिकल पैंसिल स्कर्ट के बगैर आपकी रैट्रो वार्डरॉब अधूरी है। पैंसिल स्कर्ट्स आपके बॉडी के लिए बेहद स्टाइलिश, सैक्सी और वर्सेटाइल होती हैं।
Image Source: https://pannochka.in.ua/
आप शायद नहीं जानते कि पैंसिल स्कर्ट से फैमिनिन और ग्रेसफुल लुक आता है। यह आपको स्मार्ट, ट्रैंडी और एलीगेंट बनाने में मददगार होती है। आपको बता दें कि पैंसिल स्कर्ट की बैक स्लिट से आपकी चाल और भी ज्यादा ग्रेसफुल हो जाती है। स्लिम फिट स्कर्ट आपके घुटनों को बांधे रखती है। पैंसिल स्कर्ट आपके बॉडी टाइप्स पर सूट करती हैं, लेकिन यह स्लिम युवतियों पर दूसरों के मुकाबले ज्यादा फबती हैं। थोड़ी लूज फिटिंग वाली पैसिल स्कर्ट ब्रॉड फ्रेम वाले शरीर पर खिलती भी है।
Image Source: https://cdn12.lbstatic.nu/
पैंसिल स्कर्ट बेहद वर्सटाइल होती है। आप अपनी मनपसंद टॉप के साथ इसे पेयर करके अपने लुक को और अच्छा कर सकती हैं। अगर आप वर्किंग हैं तो यह स्कर्ट आपको प्रोफैशनल लुक भी देती हैं, इतना ही नहीं आप इन स्कर्ट को पार्टी में भी पहन सकती हैं। ऑफिस जाने के लिए आप प्लेन पैंसिल स्कर्ट पहन सकती हैं यह ऑफिस जाने के लिए आपको प्रोफैशनल लुक देती है। जबकि अगर बात कैजुअल पहनने की हो तो आप प्रिंटेड स्ट्राइप्स वाली और कलरफुल स्कर्ट पहन सकती हैं। इसका मोटा फैब्रिक और फिटिंग आपको ऑफिस में कॉन्फिडेंट लुक देगा साथ ही इसका नैट या सिल्क फैब्रिक आपको पार्टी में स्मार्ट लुक देता हैं। कई सेलिब्रिटीज भी आजकल इस ट्रैंड को फॉलो करतीं नजर आ रहीं हैं।
Image Source: https://upload.styletv.com.cn/
आप पैंसिल स्कर्ट को अलग अलग तरह से भी पहन सकती हैं, इसके लिए जरूरत है बस एक क्रिएटिव नज़र की, वह नजर किसी और की नहीं बल्कि आपकी खुद की होनी चाहिए। डिफरेंट टॉप्स के साथ इस स्कर्ट के लुक को आप और भी सुंदर और अट्रेक्टिव बना सकती हैं। इसे आप लूज सिंपल व्हाइट शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। इससे आपको ग्लैमरस लुक तो मिलेगा ही इसी के साथ ही प्रोफेशनल लुक भी मिलेगा। प्रिंटेड टीशर्ट के साथ भी यह स्कर्ट खुब जमती हैं और इनका कॉम्बीनेशन भी काफी अच्छा लगता है।
Image Source:https://i2.wp.com/
क्रॉप टॉप या फिटेड वेस्ट के साथ भी इन स्कर्ट को पहना जा सकता है। ऐसा करके आप और स्टालइलिश दिख सकती हैं। बैलून स्टाइल टॉप के साथ अगर आप इस स्कर्ट्स को पहनती हैं तो आप इस लुक में चुलबुली अंदाज में नजर आएंगी। इन स्कर्ट को ब्लाउज और कुर्ते के साथ भी पेयर किया जा सकता है। इसको और अलग बनाने के लिए आप इसमें बैल्ट भी एड कर सकती हैं। यह आपको पार्टी वेयर के साथ ही एक फ्यूज़न एलिमेंट और कैजुअल लुक भी देता है। टक किए हुए शर्ट के साथ भी पैंसिल स्कर्ट आपके लुक को बदल देती है।
Image Source: https://s3-ap-southeast-1.amazonaws.com/
इसे आप सही स्टाइलिंग और एक्सेसरीज़ के साथ पहन कर अपने लुक को सोफिस्टिकेटिड लुक दे सकती हैं। अगर आप मॉडर्न और फैशनेबल लुक चाहती हैं तो इस पर बैल्ट पहन सकती हैं। यहीं नहीं बल्कि आप इसे हाई हील्स और स्मार्ट टोट बैग के साथ पेयर करके अपने लुक में चार चांद लगा सकतीं हैं। अगर आप सर्दियों में भी इन स्कर्ट को पहनना चाहतीं हैं तो आप इसको आप जैकेट, और बूट्स की पेयरिंग पैंसिल स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं और वहीं अगर गर्मियों में आप इन स्कर्ट को पहना चाहतीं हैं तो आप इसको क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकतीं हैं।