फैशनेबल दिखना तो सभी को पसंद हैं लेकिन अगर फैशनेबल दिखने के साथ आप कंफर्टेबल भी महसूस करें तो आपका रुप और भी ज्यादा निखर कर सामने आता हैं। लेकिन हर दिन फैशनेबल दिखने के लिए वेस्टर्न कपड़े का ही प्रयोग करना सही नहीं लगता हैं। लेकिन जब ट्रेडिशनल कपड़ों की बात आती हैं तो ज्यादातर लोग यही सोचते है कि उन कपड़ों में हम कभी भी फैशनेबल नहीं लग सकते हैं। तो आज हम आपकी इसी सोच को बदलने जा रहे है, कुछ बॉलीवुड की एक्ट्रेस के द्वारा आजमाए जानें वाले ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप ट्रेडिशनल कपड़ो में भी फैशनेबल लग सकती हैं।
Image Source: girlgloss
1. सूट-सलवार में कुर्तो को ज्याद लंबा ना रखें
अगर आप सूट-सलवार पहना पसंद करती हैं तो आप उसमे भी स्टाइलिश लगने के लिए कभी भी कुर्तों को ज्यादा लंबा ना रखें। पटियाला सूट तो सभी लड़कियों को पहना पसंद होता हैं लेकिन अगर आप उसमें जरुरत से ज्यादा लंबा कुर्ता रखेंगी तो वो अपकी सूट के लुक को खराब कर सकता हैं तो अच्छ होगा की आप सूट में कुर्तों को हमेशा अपने घुटनों से ऊपर ही रखें। इससे आपके सभी सूट स्टाइलिश लगेंगे जिससे आप भी फैशनेबल दिखेंगी।
Image Source: fashionkafatka
2. अच्छे फैब्रिक का करें चुनाव
अगर आपको लगता हैं कि आपकी फिगर बहुत अच्छी है तो आप अपने लिए जब भी ट्रेडिशनल कपड़े खरीदे तो इस बात का ध्यान रखे की उसका फैब्रिक ज्यादा भारी ना हो अर्थात उस पर ज्यादा वर्क ना किया गया हो इतना ही नही आप जितना हो सके ऐसे ही कपड़ो का चुनाव करें जिन पर हल्के डिजाइन हो तथा वर्क भी ज्यादा भारी ना हो। लेकिन हल्के फैब्रिक के चक्कर में कभी भी नेट या टिश्यू फैब्रिक का प्रयोग ना करें क्योकि वो आपको जरुरत से ज्यादा ही स्लिम दिखांएगे। तो अच्छा होगा की आप हमेशा शिफॉन और कॉटन के ही फैब्रिक का प्रयोग करें।
3. रंगों का रखें खास ख्याल
ट्रेडिशनल कपड़े के साथ फैशनेबल लगने के लिए यह जरुरी है कि आप उनके रंग का भी ख्याल रखें की आप अपने लिए किस तरह के रगों का चुनाव कर रही हैं। क्योकि रंग से भी आप अपने आपको स्लिम दिखा सकती हैं। अगर आप ब्लू और मैरुन या किसी भी अन्य डार्क रंग का चुनाव करती हैं तो उसमे आप अपने आपको स्लिम दिखा सकती हैं। लेकिन अगर आपका रंग सांवला है तो आपको कभी भी ज्यादा डार्क रंगो का चुनाव नहीं करना चाहिए क्योकि उनमें आप अच्छी नहीं लगेंगी।
Image Source: 161
4. गले का डिजाइन का रखें ख्याल
ट्रेडिशनल कपड़े के साथ उनके गले के डिजाइन का भी खास ख्याल रखना चाहिए। क्योकि ट्रेडिशनल कपड़ों में गले के डिजाइन भी बहुत सारे मिलते है जो आपकी ड्रेस को तो सुन्दर बनाते ही है साथ ही आपके लुक को भी निखारने में मदद करते हैं। अगर आपकी गर्दन लंबी है तो आप अपने कपड़ो में डीप नेक या फिर कॉलर का प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी गर्दन छोटी है तो आप कभी भी अपने कपड़ो में कॉलर का प्रयोग ना करें क्योंकि उससे आपकी गर्दन और ज्याद छोटी लगने लगेगी।
Image Source: fashionghr:
5. स्लीव्स का भी रखें ख्याल
ट्रेडिशनल कपड़े में स्लीव्स को भी अलग-अलग डिजाइन में बनाया जा सकता हैं। इतना ही नहीं आप चाहे तो अपनी स्लीव्स के साथ कई सारे प्रिन्ट को मिक्स कर के अपने ड्रेस को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। वैसे आप स्लीव्स को बड़ा या छोटा भी रख सकती हैं। क्योंकि उससे भी वो काफी स्टाइलिश लगते हैं। अगर आपकी बाहें दिखने में ज्यादा ही भारी लगती है तो आप स्लीवलेस ड्रेस का चुनाव कभी ना करें क्योकि वो आप पर अच्छी नही लगेंगी। लेकिन अगर आपकी बाहें पतली है तो आप किसी भी तरह के डिजाइन के स्लीवस को चुनें आप पर हर तरह की स्लीवस अच्छी ही लगेंगी।