जिम में दिखें स्टाइलिश और कंफर्टेबल

-

अपने फिगर को मेनटेन करने के लिये हर लड़की जिम का सहारा लेती है। इस दौरान आप लोगो ने देखा होगा कि वो अपने फिगर के साथ साथ अपने कपड़ो का भी सही चुनाव करती है जो आरामदायक और स्टाइलिश लुक की होती है जिसे पहनना वो ज्यादा पसंद करती है। पर ऐसा जरूरी है कि जो भी एक्सरसाइज आप करें वो इसके लिये एक ही कपड़े का चुनाव  करें। कुछ लोग तो रोज जिम जाते है और कुछ लोग घर पर ही एक्सरसाइज करना ज्यादा पसंद करते है। हर जगह व्यायाम करने के तरीके एक नही होते हमें अलग अलग तरह की एक्सरसाइज करनी पड़ती है। जिम में लड़किया अपने हिसाब से कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती है जो स्टाइलिश होने के साथ कम्फर्टेबल होते है और अपनी इसी सुंदर और स्टाइलिश लुक में वो भीड़ में भी कुछ अलग अंदाज में दिखाई देती है। और ये हर तरह से ठीक भी है। यहां पर हम आपको जिम के दौराना एक अलग लुक में दिखने के कुछ सुझाव दे रहें है जिन्हे अपनाकर आप भी जिम के दौरान खुद को परेफेक्ट रुप में देख पाएंगी ।

अपने फिगर को मेनटेनImage Source:aif.ru

जिम जाने के दौरान कपड़ो का चयन  
अक्सर देखा जाता है कि जब हम व्यायाम करते है तो व्यायाम करने के तरीके कई प्रकार के होते है जिससे हमारे कपड़े शरीर से उपर भी चले जाते है जिस वजह से लड़कियां अक्सर परेशान हो जाती है, इस दौरान हमें ऐसे कपड़े का चुनाव करना चाहिये जो शरीर को आराम देने के साथ शरीर पर अच्छे से फिट भी रहे। इसलिए इन परिस्थतियों में महिलाओ को लचीले कपड़ों का चयन काफी बेहतर माना जाता है।

जिम जाने के दौरान कपड़ोImage Source: lockerdome

जब भी आप कपड़े खरीदे तो इस प्रकार के ले कि व्यायाम के दौरान निकल रहे पसीनों को पूरी तरह से अपने में सोख ले और त्वचा पर किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट ना हो कभी कभी पसीने के बने रहने से जलन खुजली जैसा समस्याएं होने लगती है। इसलिये कपड़े का चुनाव करते समय इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिये।

जब भी आप कपड़े खरीदे तो इसImage Source: is12.snstatic

जिम में लड़कियों के पहने जाने वाले कपड़ों का सही चयन
आप जिस कपड़े का चयन कर रहे है अपनी सुविधा के अनुसार करें जिससे किसी भी आपको शर्मिदगी या उपहास का कारण ना बनना पड़े क्योकि जिम में कपड़े उठने से हमारे शरीर के अंर्त रंग वस्त्र दिख जाते है जिससे काफी परेशानी होती है। अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी है तो इसके लिये आप पैंट के साथ टी-शर्ट और शूज को पेयरअप करके पहनें यह आपके लिए सही पोशाक है जो आपको सहुलियत देने के साथ हर शर्मिंदगी से भी बचा सकता है। वर्कआउट करते वक्त जूते सबसे जरुरी हैं. उनकी ग्रिप और स्थिरता बेहद जरूरी है. आप जिस तरह की एक्सरसाइज़ करते हैं उसी के हिसाब से जूतों का चयन करें।

जिम में लड़कियों के पहनेImage Source: s.yimg

लड़कियों को एक्सरसाइज के दौरान आरामदायक कपड़े
अक्सर देखा जाता है कि लोग व्यायाम करने के दौरान सस्ते और टिकाउ कपड़े पहनना पसद करते है इसके लिये आप गोल गले की टी-शर्ट के साथ पतलून पहन सकते है। पर इस बात का ध्यान रखें कि वो ज्यादा चुस्त नहीं होनी चाहिए, लूज़ टी-शर्ट पहनने से आप लेजी और मायूस सा लुक देती है। कॉटन कपड़ों को ना पहने इसकी अपेक्षा सिंथेटिक या हल्के वज़न वाले फैब्रिक्स कपड़ो का इस्तेमाल करें, ये आपके पसीने को जल्द सूखने में विशेष भूमिका निभाते है। कॉटन अंदर की नमी को सोख कर आपकी बॉडी से चिपक जाता है, जिससे एक्सरसाइज़ करते हुए आप अनकंफर्टेबल हो सकते हैं. इसके अलावा आप बिना आस्तीन या बाजू की टी शर्ट, स्पेगेटी टॉप या टैंक का भी चयन कर सकते है। जो काफी आरामदायक होते है।

लड़कियों को एक्सरसाइज के दौरानImage Source: g02.a.alicdn

लड़कियों के लिये व्यायाम के दौरान सबसे सही और आरामदायक कपड़ा स्पोर्ट्स ब्रा को माना जाता है। जो शरीर के पसीने को सोखने के साथ सहीं फिटिग भी देता है और बिना किसी बाधा के सही तरह से हर एक्सरसाइज की जा सकती है। इसके पहने से शरीर को आराम तो मिलता ही है साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

लड़कियों के लिये व्यायामImage Source: jentesport

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments