कुछ लोगों को लगता हैं कि ग्लासिस पहनने से उनकी सुंदरता कम हो जाती हैं, क्योंकि इसे पहनने से आपकी आंखे ढ़क जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिसे ट्राय करने से आपका लुक कम नहीं होगा बल्की आप स्टाइलिश लगेंगी… अगर आपको हैरानी हो रही हैं तो आप क्यों न इसे आजमाकर देख लें।
अपने आइब्रो को करें ब्रश
ये टिप बहुत जरूरी हैं अगर आप ग्लासिस के साथ खूबसूरत लगना चाहती हैं क्योंकि आपकी आईब्रो आपके लुक को बढ़ाती हैं। आईवियर पहनने से आपकी आईब्रो छुप जाती हैं इसलिए आप इस ब्रश की मदद से इसे शेप दे और ड़ार्क करें।
कन्सीलर
अगर आप ग्लासिस पहनते हैं तो आपको पता ही होगा कि इसे पहनने से डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। इसे छुपाने के लिए आप कन्सीलर का इस्तेमाल कर के बेदाग लग सकती हैं। इसको आप अपने स्किन टोन के हिसाब से पूरे चेहरे पर इस्तेमाल करें ताकि ये एक जैसा लगे।
कर्ली लैशिस
ग्लासिस पहनने के दोरान आपने अक्सर महसूस किया होगा कि आपकी लैशिस आपके ग्लासिस से टकराती हैं। लेकिन कर्ली करने से आपको एक और फायदा हैं.. ऐसा करने से आप स्टाइलिश और फ्रेश लगेंगे। तो जब आपको फ्रेश दिखना हो तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आईशैडो
अपनी आंखों को हाइलाइट करने के लिए आप ब्राइट कलर के आईशैडों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आप स्टाइलिश के साथ भीड़ से हटकर दिखेंगी।
बोल्ड लिप्स
अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो आप बोल्ड कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, ऐसा करने से आप अपने आईवियर को बैलेंस कर सकती हैं। उसके ऊपर ग्लॉस आपकी लुक को चार चांद लगा सकता हैं। अगर आपको बोल्ड कलर्स पसंद नहीं हैं तो आप न्यूट्रल शेड्स भी ट्राय कर सकती हैं।