इस फेस पैक की मदद से दिखें 10 साल जवां

-

हर किसी की चाहत होती है कि वह हमेशा ही खूबसूरत और जवां दिखे अपनी त्वचा को जवां दिखाने के लिए आप बहुत कुछ करने के लिए तैयार रहती हैं, आप कितने भी पैसे खर्च करने को भी तैयार रहती हैं। लेकिन इसका फायदा देखने को हमें नहीं मिलता,लेकिन आज हम आपके लिए ऐसा फैस पैक लेकर आएं है जिसकी मदद से आप 10 साल जवां दिख सकती है यह फेस पैक है चावल का फेस पैक जिसके इस्तेमाल से आप अपनी उम्र से अधिक जवां दिख सकती हैं। चावल के इस फेस पैक के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को दस साल तक जवां बना सकती हैं। आप भी अपनी त्वचा को गोरा और निखरा हुआ देखना चाहती हैं तो आप इन नुस्खे को जरूर आजमाएं। इससे आपकी त्वचा बेदाग और झुर्रियों से मुक्त हो जाएगी और आप अपनी उम्र से दस साल तक जवां दिखने लगेंगी।

हर किसी की चाहत होती है कि वह हमेशाImage Source:yelpcdn

अगर आप भी अपनी बढ़ती उम्र और चेहरे की चमक और चार्म खोने के डर से परेशान हैं तो चिंता ना करें क्योंकि चावल के इस फेस पैक को दो सप्ताह तक इस्तेमाल करने के बाद ही आप फर्क महसूस करने लगेंगी। आप इस फेस पैक को अपनी संवेदशील त्वचा पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी और आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। तो आइए आपको चावल के इस फेस पैक से जुड़ी कुछ बाते बताते हैं जिससे आप अपनी उम्र से दस साल तक जवां दिख सकती हैं। क्या आप इस बात को जानते हैं कि उत्तराखंड, हिमाचल और नार्थ ईस्ट की तरफ रहने वाले लोगों की त्वचा इतनी कोमल और सुंदर क्यों होती हैं। दरअसल उसके पीछे का राज यह है कि वह खाने में चावल की मात्रा लेने के साथ ही अपनी त्वचा और चेहरे में भी चावल का ही इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि उनके चेहरे से आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

अगर आप भी अपनी बढ़ती उम्रImage Source: psn.sdn.si

जवां त्वचा का रहस्य
चावल में एंटीआक्सीडेट और विटामिन ई के गुण भी भरपूर होते हैं। जिसका इस्तेमाल करने से चेहरे में होने वाले काले धब्बे और कठोरता ठीक हो जाती है। चावल का इस्तेमाल चेहरे पर करने से त्वचा में मौजूद झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा मिल जाता हैं, जिस कारण त्वचा में निखार आता है।

Beautiful Face of Young Woman with Clean Fresh Skin isolated onImage Source: antyawalan

कैसे बनाएं चावल का फेस पैक
चावल का फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच दूध, चार चम्मच शहद की जरूरत पड़ती हैं। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले चावल को अच्छे से धो लें। इसके बाद इसे उबालने के बाद छानकर एक कटोरी में रख लें। इसके बाद इसमें दूध और शहद की बराबर मात्रा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।honey

Image Source:zhkt.guru

फेस पैक लगाने का तरीका
चावल के फेस पैक को अपनी सुखी त्वचा पर ही लगाए और इसे अच्छे से सूखा लें। सूखने के बाद इस मास्क को निकाल लें। अब चेहरे को चावल के उसी पानी से धो लें जिसमें आपने पहले चावल को भिगोया था। चावल के इस फेसपैक को इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को नमी मिलती है और बुढ़ापे के निशान कम हो जाते हैं। इसी के साथ यह आपकी त्वचा को बेदाग और मुलायम बनाती है। जिसकी मदद से आप अपनी उम्र से दस साल तक कम दिखने लगती हैं। चावल के फेस पैक को बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं। इसका इस्तेमाल करने से आपको कुछ ही दिन में फर्क नजर आने लगेगा और आपकी त्वचा साफ और निखरी हुई नजर आएगी। अगर आप जल्द से जल्द अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं तो इसके लिए इस फेस पैक को आप एक सप्ताह में एक बार जरूर अपनाएं।

फेस पैक लगाने का तरीकाImage Source: minikes

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments