हमारे भारत में फूलों का उपयोग पूजा अर्चना के लिये ज्यादातर किया जाता है। या फिर घर की सुंदरता को निखार प्रदान करने के लिये दरवाजों पर लगाया जाता है इससे हमें मानसिक संतुष्टि मिलती है पर क्या आप जानते है कि फूलों के फायदे हमारे सौदंर्य को निखार प्रदान करनें में भी विशेष भूमिका निभाते है। आज हमारा आर्टिकल आपको कमल के फूल से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बता रहा है। जिसमें छुपे हैं सेहत और सौंदर्य के कई राज…
Image Source: blogspot
चर्म रोग
जिन लोगों को त्वचा से संबंधित समस्याएं है जिसे हम चर्म रोग के नाम से जानते हैं जो किसी बाहरी संक्रमण के कारण ज्यादा फैल जाती है और आगे चलकर काफी भयानक रूप ले लेती है। इस समस्या को दूर करने में कमल का पौधा काफी अच्छा उपचार है। इसके लिये पानी में से कमल की जड़ निकालकर उसे घिस लें और उससे निकलने वाले सार को संक्रमित जगह पर लगाये। ऐसा करने से चर्म रोग की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
शीध्रपतन की समस्या
शीध्रपतन एक ऐसी समस्या जो आज के समय में महामारी के रूप में फैलती ज्यादा नजर आ रही है। बीर्य का ना बनना या समय से पहले ही बीर्यपात हो जाना नव दंपती के जीवन की खुशहाली को दूर कर देता है । इस समस्या से मुक्ति दिलाने में कमल की जड़ से बना चूर्ण काफी फायदेमंद साबित हुआ है। इसके लिये आप गर्म गुनगुने किये हुए पानी में कमल की जड़ का चूर्ण कम से कम चार ग्राम मिलाकर पीएं। ऐसा करते रहने से आप जल्द ही वीर्यपात जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते है।
Image Source: com
बालों को काला करने के लिए
बालों की समस्या के लिये कमल का फूल एक वरदान के समान साबित हुआ है। इसके फूल का प्रयोग करने से बाल काले घने लंबे होते है। इसका उपयोग करने के लिये आप एक कटोरे में गाय के कच्चे दूध में कमल के फूल को डालकर किसी गढ्ढे में एक महीने के लिये दबाकर रख दें फिर इसे निकालकर उस सार को अपने बालों पर लगाएं इससे आपके बालों की सुदंरता बढ़ जाएगी।
Image Source: smakdiety
बवासीर
बवासीर से परेशान लोगों के लिये कमल का फूल सबसे बढ़िया औषधीय उपचार माना गया है। इस समस्या से परेशान लोग कमल केसर का उपयोग कर इस समस्या से मुक्ति पा सकते है। ये आपको आसानी से आस पास के नदी तलाबों में मिल सकता है। आप आधा ग्राम मक्खन और चीनी में कमल केसर को मिलाकर एक सप्ताह तक लगातार खायें। आपको इस बीमारी से जल्द ही राहत मिलगी ।
दिल की बीमारी
कमल के गट्टे की सब्जी नियमित रूप से रोज खाने से दिल संबंधी रोग दूर होते है। यह शरीर के रक्त चाप को सूचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाता है।
Image Source: blogspot
ब्रेस्ट टाइट के लिए
बढ़ती उम्र के साथ या फिर शरीर में पौषक तत्वों की कमा होने से जिन महिलाओं के ब्रेस्ट ढीले होने लगते है। वे महिलाये कमल के बीजों का उपयोग करें। इसके लिये आप कमल के बीजों के पीसकर पाउड़र बना लें और उस पाउडर को गाय के दूध के साथ करीब दो माह तक पीते रहें। इसके फायदे आपको जल्द ही देखने को मिल जायेगे।
Image Source: com
मिसकैरिज
बार बार हो रहे गर्भपात को रोकने के लिये आप नागकेसर और कमल की नाल को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस लें पीसे गये पेस्ट को गाय के दूध के साथ सिर्फ एक ग्राम लें। आपकी मिसकैरिज जैसी होने वाली समस्या खत्म हो जायेगी।
Image Source: aapkisaheli
उल्टी होने पर
बार बार जी मचलाना या फिर उल्टी के आने वाली समस्या को दूर करने के लिये आप कमल के कुछ बीजों को तवे पर भून लें और उसे छीलकर उसके अंदर के सफेद भाग को पीसकर इसमें शहद मिला लें और जब भी आपको उल्टी की समस्या आये इस तरह पेस्ट बनाकर खा लें। जल्द ही राहत देने वाला सबसे अच्छा औषधीय उपचार है।