लव बाईट अब नहीं बनेगी ‘शर्मिंदगी’ का कारण

-

लव बाईट या हिक्की…अब आप इसी से समझ गए होंगे की हम किस बारे में बात कर रहे हैं। पार्टनर के शरीर पर किस के ऐसे निशान जो प्यार में ज्यादा उत्तेजित हो जाने पर उभर आते हैं। ये निशान शरीर पर वैसे तब उभरते हैं जब ज्यादा तेजी से शरीर के किसी अंग पर जोर से किस या बाईट किया जाए। इसे देखने पर ऐसा मालूम होता है मानो जैसे शरीर पर कोई चोट लग गई हो।
बता दें कि शरीर के किसी अंग पर ज्यादा देर तक या जोर से किस किया जाता है तो उन जगह की नसों से खून रिसता है और वह एक जगह जाकर जमा हो जाता है और बाद एक लाल आर काले रंग के रुप में प्रतीत होता है जिसे आम भाषा में लव बाईट कहा जाता है। वैसे आमतौर पर लव बाईट का निशान 4 से 10 दिनों मे ठीक हो जाता हैं और जैसे जैसे ठीक होने लगता है इसका रंग और भी गहरा होता जाता है। आमतौर पर ये शरीर के खुले हिस्सों पर ज्यादा देखे जाते हैं जो की आपको दुसरे लोगों के सामने आपको शर्मिंदा कर देते हैं और किसी के पूछने पर आप इसे चोट का कारण भी नहीं बता पाते है।

LovebiteImage Source: https://newsfirst.lk/

आज हम आपकी इसी परेशानी का निदान लेकर आए हैं। माना लव बाईट के निशान को आसानी से नहीं मिटाया जा सकता। इन्हें पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा वक्त लगता है। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिनको अपनाकर आप

इन निशानों से जल्दी से छुटकारा पा सकते हैं।

1.आईस का इस्तेमाल
लव बाईट के निशान पर बर्फ की मसाज करें। बर्फ की सिकाई करने से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती है, और उनमें सुजन भी कम हो जाती है। लेकिन इसमें यह बात जरूर ध्यान रखें कि बर्फ को सीधा त्वचा पर ना लगाएं, बल्कि पहले किसी रूमाल में लपेटकर फिर उस निशान पर रखें, और धीरे-धीरे लव बाईट पर मसाज करें।

Ice cubesImage Source: https://www.sogca.com/

2.पाइनएप्पल
अनानस के छोटे-छोटे टूकड़े काटकर निशान पर लगाएं, या फिर इसका जूस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ऐसा आप दिन में कई बार करें। आप पाएंगे कि आपका निशान हल्का पड़ने लगा है।

pineapleImage Source: https://fitnessadictos.com/

3.टूथपेस्ट
लव बाईट पर टूथपेस्ट लगाने से भी फायदा होता है। इससे निशान तुंरत हल्का पड़ने लगता है। आपको बसा इतना करना है कि टूथपेस्ट को सिर्फ 10 मिनट तक निशान पर लगाना है, और उसके बाद गर्म पानी से उसे धो लें।

tothpaste 1Image Source: https://thelifesquare.com/

4.शराब
शराब ठंडी और कीटाणुनाशक गुणों से भरी होती है। निशान पर एक रूई के फांहे से लगाना चाहिए। फिर उसके बाद जब ये सुख जाए तो तुरंत लोशन लगा लें। इससे निशान काफी जल्दी साफ होने लगेगा। ऐसा आप दिन मे 2 या 3 बार दोहराएं तो आपको जल्दी आराम मिलेगा।

lOVEImage Source: https://pbs.twimg.com/

5.गर्म सिकाई
अगर लव बाईट 2 या 3 दिन पुराना हो गया है तो उसकी गर्म चीज से सिकाई करें। इसके लिए आप एक तौलिए को गर्म पानी में भिगो कर उसे लव बाईट पर लगाएं। इस तरह से उस जगह पर ब्लड सर्कूलेशन सुचारू रूप से हो जाएगा और त्वचा का रंग हल्का पड़ने लगेगा। लेकिन ध्यान रहे कि गर्म पानी सीधा त्वचा पर न लग पाए।

Hot waterImage Source: https://4.bp.blogspot.com/

6.एलोवेरा
वैसे एलोवेरा एक मॉइस्चराइजर का काम करता है इसमें ठंडक पहुचाने के सभी गुण होते है। आपको चाहिए कि निशान पर इसके जेल की दिन में 2 या 3 बार मालिश करें। ये सूजन को कम कर आराम देता है।

aeloveraImage Source: https://kokofeed.com/

7.केले के छिलके का इस्तेमाल
आप जल्दी फायदा पाने के लिए केले के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाकर रखने से आपको बहुत जल्दी फायदा होगा। इसे दिन मे कई बार इस्तेमाल करें।

Banana peelImage Source: https://i.imgur.com/

8.संतरे का उपयोग
संतरे का जूस पीने से भी यह निशान हल्के होना लगता है। हर थोड़ी देर मे संतरे का जूस पीने से से निशान जल्दी गायब हो जाएगा। संतरे मे विटामिन सी काफी मात्रा में होता है जो की त्वचा के जख्मों को भरने मे काफी सहायक है।

Orange juiceImage Source: https://timeforhealth.net/

9.कोको बटर या बादाम का तेल
बादाम का तेल  तेल त्वचा को नमी देता हैं, और निशान को मिटाने मे काफी मदद करता हैं क्योंकि इनके गुणकारी तेल त्वचा के नए टिश्यू बनाने मे काफी सहायक है।

love bites10Image Source:https://cdn2.stylecraze.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments