इन दिनों बच्चों की परीक्षायें नजदीक होती दिख रही है ज्यों ज्यो परीक्षायें नजदीक आती जाती है बच्चों में पढ़ाई का प्रेशर उतना ही बढ़ता जाता है और इस बढ़ते प्रेशर से बच्चे या तो काफी परेशान हो जाते है या फिर पढ़ाई से दूर भागने लगते है। और ऐसे समय में बच्चे से किसी प्रकार की जबरदस्ती भी नही की जा सकती है। इस तरह की जिद के आगे परिवार के सदस्य भी परेशान हो जाते है। अगर हम अपनी जोर जबर्दस्ती करके बच्चे को पढ़ाये तो उन्हे हम पढ़ाने के लिये बैठा तो सकते है। पर इसका असर हमें काफी खराब भी देखने को मिल सकता है। आइये हम आपको बताते है कि बच्चों को पढ़ाने के सहज और सरल उपाय…
Image Source: https://cdn.gurgaontoday.in/
आइए जानें बच्चों पर पढ़ाई का दबाव डालने से बच्चों को क्या नुकसान हो सकता है:
* बच्चों पर पढ़ाई के दौरान किसी भी चीज का दबाव ना डालें ज्यादा दबाव देने से बच्चे पढ़ाई से डरकर दूर भागने लगते है और विषयों की उचित जानकारी ना होने के कारण वो काफी डर जाते है। इसलिये बच्चे को जब भी पढ़ाये रूचि के अनुसार सरल ढंग से प्यार से समझाते हुए पढाएं।
Image Source: https://www.grehlakshmi.com/
* जब भी आप बच्चे को पढ़ा रही है तो उसके उपर किसी भी प्रकार का दबाव ना बनाये जो भी पढ़ाये पहले खेल खेल के साथ समझाते हुए बताने का प्रयास करे इससे उनकी समझ में भी जल्दी आयेगा और उनकी पढ़ाई भी सरल हो जायेगी। इस प्रकार से खेलते हुए पढ़ने से बच्चे बोर नही होते और पढ़ाई में भी रूचि लेने लग जाते है।
Image Source: https://wol.jw.org/
* पढ़ाई के ज्यादा दबाव के चलते बच्चे कुछ ऐसा निर्णय ले बैठते है जो आगे चलकर घातक रूप ले लेते है। इसलिये ऐसे समय में बच्चों के मन की बातों को समझें
Image Source: https://www.grihshobha.in/
* बच्चे पढ़ाई के बढ़ते प्रेशर, तनाव और डिप्रेशन के चलते आत्महत्या करने तक का निर्णय ले लेते हैं।
Image Source: https://www.alfavita.gr/
* कई बार पढाई में ज्यादा रूचि ना होने के कारण बच्चे नकल करना, चोरी करना जैसी चीजों की बुरी लत में भी आकर फंस जाते है। जिससे परिवार के सदस्यों को भी शर्मिदां होना पड़ता है। इसलिये बच्चों को इस प्रकार की दुविधा से बचाने के लिये बच्चों की मनेजिज्ञासाओं को जानना काफी जरूरी है। जिससे बच्चों को ज्यादा दबाब का नकारात्मक असर नहीं देखने को मिलेगा।
Image Source: https://118.139.161.34:8080/
बच्चों में पढ़ाई के लिए दबाव बनाने के बजाय अपनाएं ये उपाय
* बच्चों को जब भी पढ़ाये हल्के फुल्के अंदाज के साथ खेल खेल के साथ पढ़ाये चैप्टर को अच्छी तरह से समझाते हुए उन्हे याद कराने के लिये प्रेरित करें। और बच्चें को चैप्टर रटवाने के बजाय समझाएं।
Image Source: https://1.bp.blogspot.com/
* बच्चों को पढ़ाते समय कोशिश करें कि हर चेप्टर को उदाहरण के साथ याद करायें, जिससे आपका बच्चा उसे जल्दी से जल्दी समझ जाए।
Image Source: https://img.madreshoy.com/
* यदि बच्चे को पढ़ने में मुश्किल आ रही है तो किसी दूसरे बच्चे की उलाहना कभी ना दें बच्चे को प्यार के साथ दूसरी बात रखते हुए आसान भाषा में समझाए।
Image Source: https://www.humanresourcespilot.com/
* बच्चें को जो भी याद कराये उस चीज का मतलब जरूर बताएं।