घर में बनाएं ऑलिव ऑयल से शावर जेल

-

ऑलिव ऑयल शावर जेल का इस्तेमाल करने के लाभ
जैतून क तेल एक अद्भूत प्राकृतिक मॉश्चराइजर है, इसलिए यह सूखी और बेरूखी त्वचा के लिए अच्छा है। इसमें मौजूद एंऑऑक्सीडेंट और विटामिन की मदद से सूरज की किरणों से पहुंची हुई क्षति सही हो जाती है। घर में बने हुए जेल में भले ही खुशबू की कमी हो लेकिन यह हमारी त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है। अगर आप भी घर में बने इस शावर जेल का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इसके लिए आप घरेलू उपचारों की मदद से बने हुए इस जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Benefits of using olive oil in your shower gelImage Source: https://static1.squarespace.com/

कैसे बनाया जाता है शावर जेल

सामग्री :-
1. कच्चा शहद
अद्भुत स्वाद के अलावा शहद एक अच्छा मॉइस्चराइजिंग भी है। शहद में एंटीबेक्टेरियल गुण होते हैं जो हमारी त्वचा को हर तरह के संक्रमण से बचाता है। इस उपचार में अगर आप कच्चे तेल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको काफी लाभ होगा।

How To Make Olive Oil Shower GelImage Source: https://www.bet.com/

2. जैतून का तेल
अच्छे परिणाम के लिए अच्छे जैतून के तेल का इस्तेमाल करें।

Olive oil-Image Source: https://www.chaniapost.eu/

3. प्राकृतिक तरल साबुन
यह आपके जेल में त्वचा को साफ करने के गुण जोड़ देता हैं।

4. कुछ जरूरी तेल
आप कोई भी तेल का चयन कर सकती हैं, जो आपकी त्वचा को सूट करें। अगर आप एंटीबैक्टिरियल तेल का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप मेहंदी और पुदीने का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपके तेल की मात्रा ज्यादा ना हो।

Some essential oilImage Source: https://www.jennybeaned.com/

विधि
एक कांच का कटोरा लें और इसमें एक चौथाई कप शहद मिला लें, एक तिहाई कप जैतून का तेल मिला लें और आधा कप प्राकृतिक साबुन मिला लें। इसके बाद इन सभी चीजों को मिक्स करके मिश्रण बना लें। इसके बाद इस मिश्रण में कुछ बूंदें अपनी मनपसंद तेल की डाल दें। इसके बाद इसे एक खाली जार में भर लें और आपका घर में बना हुआ ऑलिव ऑयल का शावर जेल बनकर तैयार हो जाएगा।

vidhiImage Source: https://cdn.olwomen.com/

दूसरा तरीका
अगर आप सौ प्रतिशत प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आप इस उपचारों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इस उपचार में किसी भी तरह का साबुन नहीं होता।

समाग्री
•    ऑर्गेनिक वर्जिन जैतून का तेल
•    पिसी हुई चीनी
•    अपनी पसंद का तेल
•    नींबू का रस

विधि-
आधा कप जैतून का तेल, एक चौथाई पिसी हुई चीनी और दो बड़े चम्मच नींबू मिला लें। इन सबको मिलाकर इनका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसमें अपना मनपसंद तेल मिला लें। इस पेस्ट को आप एक एयरटाइट जार में डाल लें। इस तैयार हुए पेस्ट को एक सप्ताह में कम से कम दो बार अपने चेहरे में एक स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।

ProcedureImage Source: https://www.savynaturalista.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments