जब भी आप अपनी वॉर्डरोब की साफ सफाई करती हैं तो कुछ टॉप ऐसे मिल ही जाते हैं जो पुराने हो चुके हैं या फिर जिसे अब आप पहनना पसंद नहीं करती हैं। इनमें से कुछ टॉप ऐसे होते हैं जिसे ना फेंका जा सकता है और ना ही पहना जा सकता है। ऐसे में आपको सोचने या परेशान होने की ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक डीआईवाई आइडिया लेकर आए हैं। जिसके तहत ना पहनने वाले टॉप का अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है। आप जान के हैरान हो जाएंगी कि अब आप अपनी पुराने टॉप का स्टाइलिश बैग बना सकती हैं। चौंकिए मत हम बताते आपको कि कैसे?
Image Source: mommypotamus
इन चीजों की आपको जरूरत पड़ेगी-
• पुरानी टी-शर्ट या टॉप (मोटे कपड़े वाला)
• कैंची
• मार्कर
Image Source: mommypotamus
जानें टॉप का हैंडबैग बनाने की प्रक्रिया…
स्टेप 1- सबसे पहले टॉप की दोनों आस्तीन काट दें।
Image Source: mommypotamus
स्टेप 2- इसके बाद टॉप की नेकलाइन की कटिंग करेंगे। इसके लिए एक बाउल लें और मार्कर से मार्क कर के कट कर लें, लेकिन ये सारे काम टी-शर्ट को उल्टा करने के बाद करें ताकि वो निशान आपके बैग पर ना नजर आएं। कोशिश करें कि उसकी कटिंग गोल ना कर के ओवल आकार में काटें।
Image Source: mommypotamus
स्टेप 3- सबसे पहले आप ये फैसला करें कि आपको कितना बड़ा बैग चाहिए है। इसी के साथ ये भी पहले सोच कर रखें कि आपको कितना गहरा हैंडबैग चाहिए? उसको मार्कर से मार्क कर लें ताकि आपको बाद में परेशानी ना हो।
Image Source: mommypotamus
स्टेप 4- चौथे स्टेप में हम किनारे काटेंगे, इसके लिए आप एक कैची लें और टॉप की दोनों लेयर को किनारों से काट लें। आप इसका तरीका नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं।
Image Source: mommypotamus
स्टेप 5- अब कटे हुए किनारों को आपस में गांठ लगा दें। आपको थोड़ा मुश्किल लग रहा होगा लेकिन ये आपका ज्यादा समय नहीं लेगा। किनारों के दो-दो जोड़े बनाकर कसकर गांठ लगा दें। अब आप देखेंगे तो आपको छोटे छेद दिखाई देंगे, इसका निवारण आपको अगले स्टेप में मिल जाएगा।
Image Source: mommypotamus
स्टेप 6- बैग में दिख रहे छेद को बंद करने के लिए आपको फिर से किनारों पर गांठ लगानी होगी। इसके लिए फिर से कटे हुए किनारों की आपस में गांठ लगा दें। इस तरीके से सारे छेद बंद हो जाएंगे।
Image Source: ytimg
अब मार्केट जाने के लिए आपका बैग तैयार हो चुका है। अब आप इसमें कोई भी हल्के वजन का समान रख सकती हैं। इसके अलावा आप फैब्रिक पेन्ट्स की मदद से बैग को सजा सकती हैं।