हमारे भारतीय परिधान में साड़ी का अत्याधिक महत्व होता है इसलिए भारतीय महिलाएं किसी भी समारोह पार्टी या शादी के दौरान साड़ी पहनना ही ज्यादा पसंद करती है। साड़ी जितनी ज्यादा मंहगी और सुंदर होती है वो उतनी ही ज्यादा खिलकर नजर आती है। इनमे सिल्क साड़ी काफी अच्छा लुक देती है, जिसे पहनना महिलाएं ज्यादा पसंद करती है। पर ज्यादा दिन तक उस साड़ी को पहनने से जब आप बोर हो जाये तो आप कुछ नया ट्राई करने का सोचेंगे। तो इसके लिए आपके पास सबसे अच्छा ऑप्शन है कि अाप अपनी पुरानी सिल्क साड़ी से एक से बढ़कर एक सुंदर और स्टाइलिश ड्रैसेज बना सकती है। आइये जानते है सिल्क की साड़ी से बनने वाली स्टाइलिश ड्रैसेज के बारे में…
Image Source:
1. सिल्क का कुर्ता और स्कर्ट कॉम्बो
सिल्क साढ़ा के स्कर्ट या कुर्ते बनाने की डिजाइन इस समय काफी जोरों पर चल रही है। जो आपके लिए एक सुंदर सा स्टाइलिश लुक प्रदान करती है। कुर्ते को बनने के लिए आप साड़ी के पल्लू का उपयोग सामने की ओर ज्यादा करें इसके साथ ही साड़ी की बॉर्डर को कुर्ते के किनारे की और लगवाएं।
2. सिल्क की ड्रेस
सिल्क की साड़ी से आप ऐसी वन पीस ड्रेस तैयार करें। जिसमें आप एम्ब्रॉयडरी करके सुंदर लुक दे सके। इस तरह से आपके लुक में और अधिक सुंदर निखार देखने को मिलेगा।
Image Source:
3. सिल्क का कुर्ता
सिल्क की साड़ी से बने कुर्ते को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसमें थोड़ी सी तबदीली और कर देगी तो और अधिक सुंदरता इसमें निखर कर आयेगी साथ ही किसी को आभास भी नहीं होगा कि यह कुर्ता साड़ी का बना। इसके लिए आप कुर्ते में साड़ी की बार्डर का उपयोग करें और उसे गोटे या जरी के साथ सुंदर लुक प्रदान करें।
Image Source:
4. सिल्क की धोती और सलवार
सिल्क की साड़ी से बने सलवार को आप सिंपल कुर्ती के साथ भी पहन लेंगी तो यह आपको सुंदर और स्टाइलिश बनाने में मदद करता है।
5. सिल्क की स्कर्ट
सिल्क की साड़ी से बनी स्कर्ट काफी अच्छा लुक प्रदान करती है।
Image Source:
6. ट्राउजर और क्यूलॉट्स
सलवार का ट्रेंड अब काफी पुराना होता जा रहा है। इसकी जगह लोग ट्राउजर पहनना ज्यादा पसंद करते है। सिल्क की साड़ी से बने स्टाइलिश ट्राउजर्स से आप अच्छा लुक पा सकती है। यह इस तरह के कपड़ो की सबसे, लेटेस्ट डिजाइनों में से एक है। ट्राउजर को आप किसी भी शर्ट या कुर्ते के साथ पहन सकती है।
Image Source:
7. लहंगा और कॉलर टॉप
आप पुरानी सिल्क की साड़ी से लहंगा या कॉलर टॉप बनवा सकती हैं। लहंगा और कॉलर टॉप का ट्रेंड काफी क्लासी लुक देता है।
Image Source:
8. सिल्क के क्रॉप टॉप
सिल्क की साड़ी से तैयार किया गये क्रॉप टॉप काफी सुंदर और स्टाइलिश लगते है। जिसे आप लहंगा, स्कर्ट्स, जींस, पलाजो और सलवार के साथ भी पहन सकती है।