अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना ही होगा कि आंखे बिना कुछ कहे ही बहुत कुछ कह जाती है। ऐसे में आपकी आंखो का खूबसूरत होना तो बनता ही है और आपकी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में मस्कारे का बहुत बड़ा योगदान होता है। आजकल हर लड़की मस्कारा लगाना पसंद करती है क्योंकि मस्कारा एक ऐसी चीज हैं, जो सभी के आंखों की पलकों को हाइलाइट करते हुए आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देता हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के मस्कारे मिल जाते है जिनके प्रयोग से आप अपनी आखों की खूबसूरती को बढ़ा सकती है। लेकिन मार्केट में मिलने वाले ये मस्कारे कितने अच्छे है और इन के प्रयोग से आपकी आंखो को कोई नुकसान नही होगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। ऐसे में अगर आप किसी गलत मस्कारे का प्रयोग करेंगी तो आपकी आंखों को बहुत नुकसान पहुंच सकता है।
मार्केट में मिलने वाले इन मस्कारों के बीच आज हम आपके लिए एक ऐसा अनोखा तरीका लेकर आए है जिसकी मदद से आप घर में ही बड़ी आसानी से मस्कारा बना सकती है। घर में बनाया गया ये मस्कारा किसी भी तरह से आपकी आंखो के लिए नुकसानदायक नहीं होगा । आज हम आपको दो अलग-अलग तरीकों से मस्कारा बनाना सीखाते है। ये दोनों ही तरीके काफी आसान है तथा इन मे मिलाई जाने वाली सामग्री भी आपकी आंखों के लिए काफी अच्छी हैं।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
पहला तरीका- आईये अब बनाते है मस्कारा, इसके लिए पहले आप एक कटोरे में एलोवेरा, नारियल तेल और बी वैक्स को मिला ले। उसके बाद उसे तब तक गरम करते रहें जब तक की ये तीनों ही चीजें पिघल कर आपस में मिल नहीं जाती। जब ये सब पिघल कर आपस में अच्छे से मिल जाए तब उसमें कोकोआ पाउडर मिला लें। इसके बाद इसका एक महीन पेस्ट बना लें। अब इसे किसी डिब्बे में रख लें बस तैयार हो गाय आपका मस्कारा।
Image Source: https://warpaintmag.files.wordpress.com/
दूसरा तरीका- अगर आप पहले तरीके से मस्कारा नही बनाना चहती है तो हम आपके लिए एक दूसरा तरीका भी लेकर आए है. जिससे आप मस्कारा बना सकती है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा सामग्री की जरूरत पड़ेगी लेकिन इस तरीके से मस्कारा बनाना सबसे आसान हैं। मस्कारा बनाने के पहले आप बेन्टोनाइट क्ले, ब्लैक मिनरल पाउडर, एलोवेरा, ग्लीसरीन और इसेन्शियल ऑइल सभी को एकत्र कर किसी कटोरे में मिला लें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें। बस तैयार हो गया आपका मस्कारा अब आप इसे किसी भी बॉटल में रख सकती है या फिर अगर आपके पास कोई पूराने मस्कारे की बॉटल हो तो आप उसमें भी इसे रख सकती हैं।
अब आपको पता चल ही गया है कि आप घर बैठे किस तरह आसानी से मस्कारा बना सकती है तो अब मार्केट के मस्कारों को भूल जाइए और घरेलू नुस्खों से तैयार मस्कारे से आपनी आंखो की खूबसूरती में चार चांद लगाइए ।