दूध के फट जाने पर अक्सर हमारी मम्मी परेशान हो जाती हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगने लगता है कि दूध का अब इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, दूध के फट जाने के बाद आप उसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं। लेकिन कैसे? दरअसल दूध के फट जाने के बाद बनने वाली कुछ चीजों को बनाकर आप फटे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे कई कुछ हेल्दी और टेस्टी चीजों के बारे में, जिनको आप फटे हुए दूध से बना सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः दूध के साथ भूलकर भी न खाएं ये 8 चीजें, होगा नुकसान
1 बर्फी और रसगुल्ला
इन्हें बनाने के लिए सबसे पहले फटे दूध को एक बर्तन में रख दें और फिर उसमें जरूरतानुसार चीनी मिला लें। इसके बाद पानी को सूखने तक पकाते रहें आखिर में जो मिश्रण बचेगा उसमें खोया बर्फी और रसगुल्ला बना लें। यह काफी स्वादिष्ट होते हैं।
Image Source:
2 पनीर
पनीर बनाने के आप फटे दूध को अच्छी तरह से उबाल लें, इसके बाद आप सूती कपडे़ का इस्तेमाल करके फटे दूध में से सारा पानी अलग कर लें। पनीर तैयार हो जाएगा। घर पर फटे दूध से बनाया गया यह पनीर बाजार में मिलने वाले मिलावटी पनीर से ज्यादा स्वस्थ और नर्म होता है।
Image Source:
3 दही
फटे दूध का इस्तेमाल करके आप आसानी से दही बना सकती हैं। अगर आप फटे हुए दूध में जरा सी दही डालकर जमाने के लिए रख देंगी, तो यह दही खाने में स्वादिष्ट लगेगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः कच्चे दूध का इस्तेमाल कर पाएं ग्लोइंग स्किन
4 स्मूदी
स्मूदी बनाने के लिए भी आप फटे हुए दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगली बार आप जब कभी स्मूदी बनाएं, तो उसमें आइसक्रीम की जगह फटे हुए दूध का इस्तेमाल करें। फटे दूध से बनी स्मूदी बेहद ही टेस्टी और सॉफ्ट होती है।
Image Source:
5 सूप
सूप बनाने के लिए भी आप फटे हुए दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। फटे हुए दूध से सूप का स्वाद और भी बढ़ जाएगा।