Home विविध गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ ये काम भी...

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ ये काम भी सिखाएं

0

एक्साम्स देने के बाद बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों का बेसबरी से इंतजार रहता है। क्योंकि यही कुछ दिन होते हैं जब बच्चों को सुबह जल्दी उठने की फिक्र नही होती और न ही यूनिफॉर्म पहन कर स्कूल जाने की जरुरत। वह आराम से अपना सारा समय खेल कूद और घूमने फिरने में बिता सकते हैं। मगर छुट्टियों का सारा समय केवल खेलकूद में बिताना उचित नही है, इन दिनों का आप बेहतर इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए आप बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कुछ ऐसी चीजे सिखा सकती हैं जो आगे चलकर उनके काम आएंगी। आइये जानते हैं कुछ इसी तरह की चीजों के बारे में।

1- बच्चों को क्रिएटिव बनाए

 बच्चों को क्रिएटिव बनाएImage source:

छुट्टियों के खाली समय में आप बच्चों को कुछ क्रिएटिव सिखा सकते हैं। इससे उनका मानसिक विकास भी होगा। इसके लिए आप उन्हें क्राफ्ट, पेपर और कलर ला दें और उन्हें कुछ बनाने के लिए कहें। इसमे आप खुद भी उनकी मदद कर सकती हैं। इससे बच्चों का मन भी लगा रहेगा और उनकी क्रिएटिविटी का स्तर भी बढ़ेगा। इसके अलावा आप उन्हें सिखाएं की घर में पड़े बेकार सामान के मदद से आप कैसे क्रिएटिव क्राफ्ट तैयार कर सकते हैं।

2- प्रकृति से रुबरु कराएं

Image source:

आमतौर पर बच्चों की स्कूल की छुट्टियों के समय सभी माता पिता उन्हें उनकी नानी के घर या फिर किसी अन्य रिश्तेदार के पास छोड़ देते है। मगर आप इन छुट्टियों में कुछ अलग कर सकते हैं। बच्चों को किसी पहाड़ी व जंगलो वाले क्षेत्र में घुमाने ले जाएं और उनको प्रकृति के बारे में बताएं। इस नए माहौल में आकर उनका तनाव भी कम होगा और उनकी सोच में भी रचनात्मकता आई आएगी।

3- कुकिंग सिखा सकती हैं

Image source:

छुट्टियों के दौरान आप अपने बच्चों को कुकिंग सिखा सकते हैं। इसके लिए आप उनका पसंदीदा चीज बनाएं और उसे बनाने में बच्चों की मदद लें। साथ ही आप उन्हें अपने साथ खरीदारी के लिए ले जाएं।

4- किताबों में रुचि जगाएं

Image source:

वैसे तो इस काम के लिए बच्चों का मनाना काफी मुश्किल हो सकता है। मगर इसके लिए उन्हें उनकी पसंदीदा कॉमिक्स, मैग्जींस या फिर अखबार ला कर दे सकती हैं. अगर ज्यादा हो तो आप खुद भी उनके साथ किताब पढ़ें और उन्हें नए नए शब्द व उनके मतलब सिखाएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version