क्रिसमस में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। जैसे-जैसे प्रभु यीशु के जन्म का त्योहार करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे इसाई समुदाय के लोगों में इस त्योहार को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रभु यीशु के जन्म के पर्व की तैयारियां शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रही हैं। बाजार सज चुके हैं और तैयारियां जोरों पर हैं। लोगों में भी एक अलग उत्साह है। आपने भी जरूर क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर दी होंगी। लेकिन अगर आपने अभी तक क्रिसमस की तैयारियां शुरू नहीं की हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनसे लास्ट मोमेंट पर आपको क्रिसमस की तैयारियां करने में काफी मदद मिलेगी।
1. घर की सफाई
जब भी कोई त्योहर आता है तो उसकी तैयारियों में सबसे पहला काम घर की साफ-सफाई का होता है। लेकिन अब क्रिसमस में तो ज्यादा समय नहीं रहा है, तो ऐसे में अच्छा होगा कि आप घर के मेन एरिया पर ही फोकस करें। सबसे पहले घर के मेन एरिया से उन सभी समानों को किसी और कमरे में शिफ्ट कर लें। इससे आपके मेन एरिया में काफी जगह हो जाएगी और फिर आप अच्छे से डस्टिंग भी कर सकेंगे।
Image Source: https://www.hgtv.com
2. सामान खरीद लें
अगर आप खाने-पीने का समान पहले ही खरीदने की सोच रही हैं तो ऐसा ना करें, क्योंकि इससे क्रिसमस के आने तक खाने का समान खराब हो सकता है। आप क्रिसमस के दो या तीन दिन पहले ही ताजी चीजें खरीदें। फिर भी अच्छा होगा कि आप अपने क्रिसमस ट्री को पहले ही खरीद कर रख लें। वैसे क्रिसमस के लिए आप अलग-अलग तरह के फल और सब्जियां खरीद कर रख लें। इससे अगर आप लास्ट टाइम पर कोई नई डिश बनाने का सोचें तो उसके लिए आपके पास सारी सामग्री होगी। अब बात करते हैं केक की। अगर आप घर पर ही केक बनाने वाली हैं तो उसका समान भी ताजा ही लें। अगर आप ऐसा नहीं कर सकती हैं तो अच्छा होगा कि आप किसी बेकरी की दुकान में अभी से एक केक का ऑर्डर दें दे, क्योंकि क्रिसमस के दिन तो बेकरी भी काफी व्यस्त रहती है।
Image Source: https://riverislandoutletuk.net
3. घर सजा लें
जब आप अपने घर की साफ-सफाई पूरी कर लें और बाजार से जरूरत की सभी चीजें ले लें तो अब घर को सजाना आरंभ कर सकती हैं। आप सबसे पहले अपनी पसंद के अनुसार क्रिसमस ट्री को सजा सकती हैं। घर की सजावट हो या क्रिसमस ट्री को सजाने की बात.. अच्छा होगा कि आप सारे काम अपने घरवालों के साथ मिल कर ही करें। त्योहारों में सजावट का काम एक साथ करने से खुशियां और बढ़ती हैं। घर को सजाने के लिए वैसे आप उन चीजों का भी प्रयोग कर सकती हैं जो आपके पास घर में पहले से ही मौजूद हैं।
Image Source: https://gallery.johnandcailin.com
4. खाने की प्लानिंग
त्योहार कोई भी क्यों ना हो, अच्छा यही होगा कि आप पहले ही खाने का मेन्यू बना लें। इससे आपको उस दिन ज्यादा परेशानी नहीं होगी। खाने का मेन्यू तैयार करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके घर के सदस्यों और दोस्तों को क्या चीजें खाने में अच्छी लगती हैं। उसी को ध्यान में रख कर अपना मेन्यू तैयार करें ताकि क्रिसमस के दिन हर किसी को उनकी पसंद की डिश खाने को मिले और उनके चेहरे पर खुशी भी हो।