कॉफी को लोग सामान्यतः पीने के लिए ही उपयोग करते हैं पर, क्या आप जानती हैं कि इससे आप अपने चेहरे तथा बालों को सुंदर व खूबसूरत बना सकती हैं। आज हम आपको इस बारे में ही जानकारी दे रहें हैं। आजकल बहुत सी महिलायें कॉफी को पेय पदार्थ के रूप में पीती हैं क्योंकि इससे हमे काफी फायदा मिलता है, पर वे शायद ये बात नही जानती की कॉफी का इस्तेमाल करके वह अपने सौन्दर्य को भी निखार सकती है। यही कारण है कि आज हम आपको कॉफी के वे गुण बता रहें हैं जिनको उपयोग कर आप अपने चेहरे तथा बालों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। आइये अब आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।
1 – कॉफी का फेस स्क्रब
Image Source:
बहुत कम महिलायें जानती हैं कि कॉफी के बीच एक अच्छे स्क्रब के रूप बहुत उपयोगी होते हैं। कॉफी के बीज चेहरे के डल और बेजान सेल्स को हटा कर आपकी त्वचा का रंग निखारते हैं। इस स्क्रब को बनाने करने के लिए आप एक कप कॉफी बीज के पाउडर में आधा कप सी साल्ट तथा 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल डालकर एक पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें तथा 2 से 3 मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज करें। इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें – निखरी त्वचा पाने के लिए करें कॉफी का इस्तेमाल
2 – कॉफी से हेयर कलरिंग
Image Source:
हेयर कलरिंग के लिए महिलायें अक्सर पार्लर जाती हैं लेकिन हम आपको बता दें कि आप कॉफी की सहायता से इस काम को घर बैठे ही कर सकती हैं तथा अपने पैसे और समय बचा सकती हैं। इस कार्य के लिए आप अपने घर पर स्ट्रांग कॉफी का बना कर उसको ठंडा करें तथा उसको अपने बालों पर अप्लाई करें। पानी अधिक समय तक आपके सिर पर टिका रहें इसके लिए आप शॉवर कैप का भी उपयोग कर सकती है। करीब 2 घंटे बाद में आप अपने बालों पर शैम्पू कर लें। इस उपाय को करने से न सिर्फ आपके बाल शायनी बनेंगे बल्कि सफेद बाल भी छुप जायेंगे। यदि आप कलर को डार्क करना चाहती हैं तो हेयर डाई में कॉफी वाटर को मिक्स कर अपने बालों पर अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें – किसी पार्टी की बनना हो जान, तो ट्राई करें कॉफी स्क्रब
3 – कॉफी का फेस मास्क –
Image Source:
फेस मास्क आपके चेहरे की थकान को दूर कर देता है। आप इसका फेस मास्क भी बना सकती हैं। इसके लिए आप आधा कप कॉफी पाउडर में आधा कप कोको पाउडर को मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिक्सचर में आप 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 कप दूध तथा 1 टेबलस्पून शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इसको चेहरे पर अप्लाई करें तथा 20 मिनट बाद में अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।