प्यार के हसी पलो को बनाएं यादगार

-

गार्डन एक ऐसी जगह है जो किसी के भी दिल को छू जाते हैं। ऐसी जगह में अक्सर जहां हम एक तरफ प्रकृति के पास आते है तो वहीं दूसरी तरफ अपने प्यार का इजहार करने के लिए भी ये एक अच्छा स्थान हैं। दुनिया में इतने सुन्दर सुन्दर गार्डन का निर्माण किया गया हैं जिन्हें देख कर हर कोई बस उनकी खूबसूरती को देखता ही रह जाता हैं। भारत में भी ऐसे सुन्दर गार्डन्स कि कोई कमी नहीं है, जहां आप जाकर प्रकृति के नजारों का मजा ले सकते हैं।

गार्डन एक ऐसी जगह हैImage Source: https://i.huffpost.com/

1. चंडीगढ़ का पिंजौर गार्डन- वैसे आपको बता दे की इस गार्डन को यादविन्द्रा गार्डन के रुप में भी जाना जाता हैं। इस गार्डन मे आपको देखने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा यहां कई तरह की पौराणिक चीजें भी है जो कि आपको बिते समय की याद दिलाएगा।

चंडीगढ़ का पिंजौर गार्डन- वैसेImage Source: https://tricityevents.in/

2. ऊंटी का बोटेनिकल गार्डन- इस गार्डन के बारे में ये कहा जाता है कि इसे 1847 में बनाय गया था, यह गार्डन 55 एकड़ तक फैला हुआ है। इस गार्डन में आपको देखने के लिए कई तरह के पेड़-पौधे भी मिल जाएंगे। अगर आप इस गार्डन में जाते है तो आपको वहां चारो तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी जो आपकी आंखों को शांति का अनुभव करायेगे।

ऊंटी का बोटेनिकलImage Source: https://image3.mouthshut.com/

3. उदयपुर का गुलाब बाग- इस गार्डन को सज्जन निवास के रुप में भी जाना जाता है। इस गार्डन का निर्माण महाराणा सज्जन सिंह ने किया था और ये गार्डन 100 एकड़ तक फैला हुआ हैं। इस गार्डन में आपको कई तरह के गुलाब के फूल देखने को मिल जाएंगे। इतना ही नही इस गार्डन को विश्व के सबसे सुन्दर गार्डन्स में से एक माना जाता हैं।

उदयपुर का गुलाब बागImage Source: https://www.holidayiq.com/

4. श्रीनगर का निशांत बाग- ये गार्डन 1633-34 ई के दशक का हैं और इसकी गिनती भारत के सबसे बड़े गार्डन्स में की जाती हैं। इस गार्डन में यूं तो देखने के लिए बहुत कुछ है पर सबसे ज्यादा जो चीज लोगों को पसंद आती है वो है डल झील। इस गार्डन को सीढ़ीदार आकार में बनाया गया है।

श्रीनगर का निशांत बाग- येImage Source: https://upload.wikimedia.org/

5. मुंबई का हैंगिंग गार्डन- ये गार्डन बहुत ही आकर्षक है। इस गार्डन में एक ऐसा जलाशय है जो कि 1880 से भी पुराना है। अगर आप अपने बच्चों के साथ यहां जाने की सोच रहे है तो ये गार्डन उन्हे काफी पसंद आएगा। इस गार्डन में पौधों को कई तरह के आकार दिए गए है।

मुंबई का हैंगिंग गार्डन- येImage Source: https://images.mapsofindia.com/

6. मैसूर का वृन्दावन गार्डन- ये गार्डन बहुत बड़ा हैं। इस गार्डन को मुगल स्टाइल में बनाया गया है। इस गार्डन को कई तरह के फूलो से सजाया गया हैं। रात के समय इस गार्डन को अनेक प्रकार की लाइटो से सजाया जाता है जिससे ऐसा लगता है मानो पूरा गार्डन ही रोशनी से जगमगा रहा हो।

मैसूर का वृन्दावन गार्डनImage Source: https://i1.whatsmovingindia.com/

7. दिल्ली का लोधी गार्डन- दिल्ली का ये सबसे फेमस गार्डन है। ये गार्डन 16वीं शताब्दी के आस पास बनाया गया था। इसके अलावा इस गार्डन में मोहम्मद शाह की कब्र, शीश गुंबद, सिंकदर लोधी की कब्र तथा बारा गुंबद भी है। जो कि देखने में बहुत ही सुन्दर है।

दिल्ली का लोधी गार्डन-Image Source: https://image3.mouthshut.com/

8. कुन्नूर का सिम पार्क- ये कुन्नूर का लैंडमार्क मान जाता हैं। तथा यह पार्क कम से कम 12 हेक्टेयर तक फैला हुआ है। वैसे आपको बता दे की इस गार्डन को मि.जे.डी. मर्रे और मेजर मर्रे ने बनाया था। इस पार्क में आपको अनेको विदेशी पौधे देखने को मिलेंगे।

कुन्नूर का सिम पार्क-Image Source: https://www.indiamike.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments