पिछले कुछ सालों में वेडिंग फोटोग्राफी का अर्थ बदल चुका हैं। अब वेडिंग फोटोग्राफर की जिम्मेदारी पूरे तौर पर जोड़ी की होती हैं। आजकल हर जोड़ी चाहती हैं कि शादी से पहले और इसके दौरान उनके सारे पल कैमरे में कैद हो। पहले इन सब की जिम्मेदारी मां-बाप की हुआ करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होता हैं। इस दौर में अब जोड़ियां शादी से पहले भी वेडिंग शूट कराती हैं। लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता हैं जानिए उन खास बातों के बारे में…
Image Source: https://intocandidphotography.com/
1- आज के इस बदलते दौर में हर जोड़ी चाहती हैं कि उनके केंडिड फोटोग्राफी हो। उनका ये भी मानना हैं कि ये काम एक युवा ही अच्छा कर सकता हैं क्योंकि वो उनके साथ कम्फर्टेबल होते हैं। इसके साथ हा अब जल्द फोटो भी मिल जाती हैं और यही सब लोग पसंद कर रहे हैं। आजकल शादियों में बूथ लग जाते हैं जहां शादी में आए सब लोग अपने फोटो क्लिक कराते हैं।
Image Source: https://studioumablog.com/
2- आजकल लोग उन फोटो से भरी एलबम से ऊब चुके हैं। अब हर कोई प्लेन फोटो को नापसंद कर रहा हैं। आजकल लोगों को अपनी तस्वीरें किसी थीम के साथ पसंद आती हैं और उन्हे बिल्कुल पर्फेक्ट चाहिए होती हैं। इसके लिए आपको फोटोग्राफर का चयन सोच समझ कर करना चाहिए। इसी के साथ आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि फोटोग्राफर बुक करने से पहले ये देख लें कि उसे अनुभव हैं या नहीं। क्या उसने वेन्यू फोटोग्राफी कभी की हैं?
Image Source: https://www.southernlight.com.au/
आप इस टिप्स की मदद से अपनी शादी यादगार बना सकती हैं।